Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस प्राइवेट बैंक के नेट प्रॉफिट में 72% की भारी गिरावट, शेयरों में देखने को मिल सकता है एक्शन

इस प्राइवेट बैंक के नेट प्रॉफिट में 72% की भारी गिरावट, शेयरों में देखने को मिल सकता है एक्शन

वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में हिंदुजा ग्रुप के इस बैंक की कुल इनकम घटकर 14,420.80 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में ये 14,988.38 करोड़ रुपये थी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 28, 2025 08:01 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 08:01 pm IST
indusind bank, indusind bank share price, indusind bank results, indusind bank q1 results, hinduja g- India TV Paisa
Photo:FREEPIK इंडसइंड बैंक के कुल इनकम में भी दर्ज की गई गिरावट

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने सोमवार को अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इस प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट 72 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 604 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बताते चलें कि इंडसइंड बैंक खराब कर्ज की पहचान करने और फ्यूचर-ऑप्शन्स सेगमेंट में कथित गड़बड़ियों से जूझ रहा है। बताते चलें कि बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 2171 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। जबकि, इंडसइंड बैंक को मार्च, 2025 तिमाही में 2329 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। 

इंडसइंड बैंक के कुल इनकम में भी दर्ज की गई गिरावट

वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में हिंदुजा ग्रुप के इस बैंक की कुल इनकम घटकर 14,420.80 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में ये 14,988.38 करोड़ रुपये थी। इस दौरान, बैंक का मुख्य शुद्ध ब्याज आय भी 5408 करोड़ रुपये से घटकर 4640 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि शुल्क और अन्य आय में अपेक्षाकृत सीमित गिरावट हुई और ये आंकड़ा सालाना आधार पर 2442 करोड़ रुपये से घटकर 2157 करोड़ रुपये रहा। इंडसइंड बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) अनुपात जून, 2025 में बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया, जो मार्च, 2025 में 3.13 प्रतिशत था, लेकिन तिमाही आधार पर प्रावधान 2522 करोड़ रुपये से घटकर 1760 करोड़ रुपये रह गया। इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि बैंक ने जून तिमाही में अच्छे परिणाम दिए हैं, जो मार्च तिमाही की तुलना में मजबूत सुधार दर्शाता है।

सोमवार को प्राइवेंट बैंक के शेयरों में भी देखी गई बड़ी गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर 21.55 रुपये (2.62%) की बड़ी गिरावट के साथ 802.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 828.40 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 797.65 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बीएसई पर कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1498.70 रुपये और 52 वीक लो 605.40 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 62,491.97 करोड़ रुपये है। बैंक के नतीजे जारी होने के बाद अभी कुछ दिनों तक इसमें आगे भी एक्शन देखने को मिल सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement