देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.(RIL) ने आज अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। तिमाही नतीजों में रिलायंस (Reliance) के मुनाफे में बड़ी सेंध लगी है। कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 16,011 करोड़ रुपये रहा। लेकिन इसके बावजूद कंपनी के करीब 36 लाख से अधिक शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए प्रति शेयर नौ रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर
रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में कमी होने का मुख्य कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट और डीजल जैसे ईंधन के मार्जिन का घटना है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 17,955 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इससे पहले, जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन आय में भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 2.1 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2.22 लाख करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2023 में यह 2.16 करोड़ रुपये थी।
शेयर में गिरावट
रिलायंस के तिमाही नतीजों से पहले शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की जमकर पिटाई हुई। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया। लेकिन इसके बावजूद कंपनी का शेयर हालांकि साल की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटा मामूली बढ़कर 38093 करोड़ रुपये पहुंच गया जो एक साल पहले 37,997 करोड़ रुपये था।
रिलायंस रिटेल की ग्रोथ बरकरार
रिलायंस रिटेल ने तेज गति से अपनी बढ़ोतरी बरकरार रखते हुए इस तिमाही में 555 नए स्टोर खोले। इस तरह अब रिलायंस रिटेल के कुल 18,446 स्टोर हो गए हैं और इसने अपने ऑपरेटेड एरिया 7.06 करोड़ स्कवेयर फ़ीट में 50 लाख स्कवेयर फीट और जोड़ लिए हैं। रिजल्ट आने से पहले कंपनी का शेयर 3.19 फीसदी या 83.60 रुपये की गिरावट के साथ 2536.20 रुपये पर बंद हुआ।
5G की रफ्तार से दौड़ा Reliance Jio
अप्रैल से जून के बीच की तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 12.1 प्रतिशत बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले इसी तिमाही कंपनी का प्रोफिट 4,335 करोड़ रुपये था। रिलायंस द्वारा जारी नतीजों के अनुसार जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 21,995 करोड़ रुपये थी। रिलायंस समूह की दूरसंचार इकाई की परिचालन आय जून तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,873 करोड़ रुपये थी।