1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम, निफ्टी ने नुकसान के साथ बंद किया कारोबार

लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम, निफ्टी ने नुकसान के साथ बंद किया कारोबार

पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी आई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट तक बाजार में उठा-पटक जारी रहने की आशंका है।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: January 19, 2023 15:57 IST
लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम- India TV Paisa
Photo:FILE लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम

दो दिनों से लगातार बाजार में बनी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 60,858 पर तथा निफ्टी 58 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19058 अंक पर कारोबार बंद किया।

लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम

Image Source : BSE
लगातार तेजी के बाद सेंसेक्स गिरा धड़ाम

सुबह से ही बाजार में दिखी कमजोरी

शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी जोरदार तेजी पर ब्रेक लग गया। वीकली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 126.30 अंक टूटकर 60,919.44 पर खुला। एनएसई निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 42.55 अंक टूटकर 18,122.80 अंक पर कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 7 शेयरों में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और Auto के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी आई थी। बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट तक बाजार में उठा-पटक जारी रहने की आशंका है। 

Latest Business News