Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, इन स्टॉक्स में हलचल

घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, इन स्टॉक्स में हलचल

निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को में गिरावट रही। आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 10, 2024 9:31 IST, Updated : Jun 10, 2024 10:36 IST
निफ्टी बैंक में भी उछाल देखने को मिला। - India TV Paisa
Photo:FILE निफ्टी बैंक में भी उछाल देखने को मिला।

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को काफी उतार-चढ़ाव के बाद फिर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सुबह 10 बजकर 28 मिनट के करीब सेंसेक्स 139.87 अंक की तेजी के साथ 76833.87 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। जबकि एनएसई का निफ्टी 64.9 अंक की तेजी के साथ 23355.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।  इससे पहले सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 104.25 अंक टूटकर 76589.11 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 17.8 अंक गिरकर 23272.35 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। नई सरकार के गठन से पॉजिटिव संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार सोमवार (10 जून 2024) को तेजी के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर 350.64 अंक की तेजी के साथ 77,044.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 110.55 अंक उछलकर 23,400.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। निफ्टी बैंक भी 280.85 अंक की तेजी के साथ 50,084.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में उठा-पटक

घरेल शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ खुलने के बाद जोरदार गोता लगा गया। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 124.1 अंक टूटकर 76569.26 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 17.8 अंक गिरकर 23272.35 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 07 जून 2024 को 4,391.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,289.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इन स्टॉक्स में हलचल ज्यादा

मनी कंट्रोल के मुताबिक, निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख लाभ में ट्रेड करते दिखे, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को में गिरावट रही। आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। एनएसई ने 10 जून 2024 को एफएंडओ में बलरामपुर चीनी मिल्स, सेल, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को शामिल किया है।

क्रूड की कीमतें

सोमवार को सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.20% बढ़कर 75.53 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें बिना किसी बदलाव के 79.62 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं। आरबीआई ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.2% कर दिया है, बाजारों में सकारात्मक कारोबार की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement