Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 242 अंक उछला, निफ्टी 22650 के पार, इन शेयरों में हलचल

घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 242 अंक उछला, निफ्टी 22650 के पार, इन शेयरों में हलचल

मार्च तिमाही के नतीजे आज कई कंपनियां जारी करने वाली हैं। इनमें आईटीसी, इंटरग्लोब एविएशन, होनासा कंज्यूमर, बेयर क्रॉपसाइंस, सेलो वर्ल्ड सहित कई कंपनियां शामिल हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 23, 2024 9:43 IST, Updated : May 23, 2024 10:01 IST
बीते कुछ सत्र से बाजार लगातार सुस्त कारोबार कर रहा है।- India TV Paisa
Photo:FILE बीते कुछ सत्र से बाजार लगातार सुस्त कारोबार कर रहा है।

घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को सुबह सपाट ओपननिंग के बाद सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर वापसी करता दिखा। बीएसई सेंसेक्स तब 241.65 अंक की तेजी के साथ 74462.71 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 72.75 अंक की उछाल के साथ ही 22670.55 के लेवल पर था। इससे पहले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह मार्केट खुलते समय सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 16.46 अंक की गिरावट के साथ 72,204.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 1.85 अंकों की बढ़त के साथ 22599.65 के लेवल पर था। कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई, बीपीसीएल और ओएनजीसी प्रमुख लाभ वाले स्टॉक्स रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, सन फार्मा, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और ग्रासिम नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

मनी कंट्रोल के मुताबिक, आईटीसी, इंटरग्लोब एविएशन, होनासा कंज्यूमर, बेयर क्रॉपसाइंस, सेलो वर्ल्ड, सीईएससी, कॉनकॉर्ड बायोटेक, फिनोलेक्स केबल्स, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज 23 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 मई को 686.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 961.91 करोड़ रुपये के शेयर डाले। एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक पर लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, ओएनजीसी और अपोलो हॉस्पिटल्स शीर्ष लाभार्थी हैं, जबकि शीर्ष पिछड़ने वालों में सु फार्मा, पॉवर ग्रिड कॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम शामिल हैं।

निफ्टी मिडकैप 100 अब तक के सबसे टॉप लेवल को छुआ

शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 ने अपना अब तक का सबसे टॉप लेवल 52,448.95 को टच किया। इधर डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.95 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.25 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement