Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली की उम्मीद से बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा

रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली की उम्मीद से बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 14, 2022 19:30 IST
sensex- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

sensex

Highlights

  • 56,486.02 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • 16,871.30 अंक पर बंद हुआ निफ्टी
  • 109.3 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया कच्चा तेल

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में जोरदार लिवाली से बीएसई का मानक सूचकांक सोमवार को 936 अंक और चढ़ गया। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा। विश्लेषकों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक वार्ता बहाल होने की उम्मीदें बढ़ने से भी कारोबारी धारणा को मजबूती मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ। एक समय तो यह 995.53 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.85 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया। 

इन कंपनियों में जमकर खरीदारी 

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और विप्रो के शेयरों में 3.76 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल्स, डॉ. रेड्डीज लैब और टाटा स्टील के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और शंघाई के बाजार खासी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि तोक्यो मामूली लाभ के साथ बंद हुआ। अमेरिका में शेयर बाजार शुक्रवार को निचले स्तर पर रहे थे। 

कच्चा तेल 110 डॉलर से नीचे आया 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.3 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों में बिकवाली का सिलसिला अभी जारी है। उपलब्ध सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 2,263.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार का मानना है कि इस हफ्ते बाजार के लिए सर्वाधिक अहम घटना बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक होगी। इसमें अमेरिकी केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का फैसला कर सकता है। 

निवेशकों की पूंजी 13.16 लाख करोड़ बढ़ी

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। इन पांच सत्रों में निवेशकों की पूंजी 13.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत के लाभ से 56,486.02 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,643.27 अंक यानी 6.89 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर बाजारों में तेजी के बीच पांच दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,16,944.74 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,27,775.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement