Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, हाई वैल्यूएशन पर क्या आएगी खरीदारी? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Share Market Outlook : इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, हाई वैल्यूएशन पर क्या आएगी खरीदारी? जानें एक्सपर्ट्स की राय

जनवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और फरवरी के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े मंगलवार को आएंगे।

Pawan Jayaswal Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 10, 2024 11:08 IST
शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:PIXABAY शेयर मार्केट न्यूज

Share Market Outlook : स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुझानों से तय होगी। सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन (IIP) और महंगाई के आंकड़े आने हैं। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों का कहना है कि हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए थे। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार का ध्यान महंगाई के आंकड़ों पर रहेगा। सप्ताह के दौरान मंगलवार को भारत और अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई के आंकड़े आएंगे। गुरुवार को थोक मूल्य सूचकांक (WIP) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।’’ मीणा ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी गतिविधियां जारी रह सकती हैं। ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

मंगलवार को आएंगे महंगाई के आंकड़े

जनवरी के लिए औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और फरवरी के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े मंगलवार को आएंगे। थोक महंगाई के आंकड़े गुरुवार को जारी किए जाएंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका, चीन और भारत के महंगाई के आंकड़ों से निवेशकों को वैश्विक व्यापक आर्थिक परिदृश्य के बारे में जानकारी मिलेगी। हमारा अनुमान है कि हाई वैल्यूएशन की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रहेगा।’’

बीते हफ्ते 374 अंक चढ़ा सेंसेक्स

पिछले सप्ताह रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के बीच सेंसेक्स 374.04 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ में रहा था। शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘निर्धारित वृहद आर्थिक आंकड़ों के अलावा वैश्विक बाजारों का प्रदर्शन बाजार को दिशा देगा। फिलहाल चार महीने की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऐसे में तत्काल आधार पर बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement