Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market: घरेलू स्टॉक मार्केट ने की सपाट ओपनिंग, निफ्टी 25300 से फिसला, इन शेयरों में हलचल

Share Market: घरेलू स्टॉक मार्केट ने की सपाट ओपनिंग, निफ्टी 25300 से फिसला, इन शेयरों में हलचल

मार्केट के खुलने पर निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला और ओएनजीसी प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स नुकसान में देखे गए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 03, 2024 9:31 IST, Updated : Sep 03, 2024 9:56 IST
बैंक निफ्टी इंडेक्स 56 अंक गिरकर 51,383.25 पर खुला।- India TV Paisa
Photo:FILE बैंक निफ्टी इंडेक्स 56 अंक गिरकर 51,383.25 पर खुला।

ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने मंगलवार को सपाट शुरुआत की। एनएसई निफ्टी 50 0.04% बढ़कर 25,288.70 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 9.80 अंक 0.01% गिरकर 82,550 पर खुला। व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 56 अंक गिरकर 51,383.25 पर खुला। निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, सिप्ला और ओएनजीसी प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स नुकसान में रहे।

निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2 सितंबर 2024 को 1,735.46 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 356.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एनएसई ने 3 सितंबर, 2024 को एफएंडओ प्रतिबंध में बलरामपुर चीनी मिल्स और हिंदुस्तान कॉपर को शामिल किया। खबर के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। सोने की कीमत भी 2500 डॉलर प्रति औंस के नीचे जा चुका है।

मंगलवार की सुबह एशियाई मार्केट

लाइवमिंट के मुताबिक, मंगलवार सुबह एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर मिश्रित क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं। एशिया डॉव 0.48% ऊपर है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.67% की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहा है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स भी 0.12% ऊपर है। हालांकि, चीन का बेंचमार्क शंघाई कंपोजिट सूचकांक थोड़ा नीचे है, जो 0.01% की मामूली गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक ने किया किनारा

आईसीआईसीआई बैंक ने कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन कर दिया है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच नियामक संस्था की पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्य करते हुए बैंक से सैलरी मिलती रही। बैंक ने कहा कि हमने उन्हें कोई पैसे नहीं दिए हैं। एक अन्य घटना में पूंजी बाजार नियामक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को 'रोक' दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement