Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SoftBank बेच सकती है Zomato में ₹1125 करोड़ मूल्य के शेयर, जानें कितनी है हिस्सेदारी

SoftBank बेच सकती है Zomato में ₹1125 करोड़ मूल्य के शेयर, जानें कितनी है हिस्सेदारी

ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को लेनदेन की देखरेख करने वाला बैंकर नियुक्त किया गया है। अगस्त 2022 में प्लेटफॉर्म द्वारा ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद सॉफ्टबैंक को जोमैटो के शेयर मिले थे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 07, 2023 23:09 IST, Updated : Dec 07, 2023 23:12 IST
 ज़ोमैटो लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 2.90 या 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.80 रुपये पर बंद हुए।- India TV Paisa
Photo:REUTERS ज़ोमैटो लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 2.90 या 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.80 रुपये पर बंद हुए।

जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक एक ब्लॉक डील के जरिये फूड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ज़ोमैटो में 1,125.5 मिलियन मूल्य की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है। सॉफ्टबैंक का वेंचर कैपिटल फंड एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई की एक ब्लॉक डील के जरिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो में 1.1% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। सीएनबीसी-टीवी18 की खबर के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के लिए ऑफर का आकार 1,127.5 करोड़ रुपये है।

शेयरों का न्यूनतम मूल्य हुआ है तय

खबर के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के लिए Zomato के शेयरों का न्यूनतम मूल्य 120.50 रुपये निर्धारित किया गया है। बीते अगस्त में, सॉफ्टबैंक ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से ज़ोमैटो में 1.16% हिस्सेदारी 947 करोड़ रुपये में बेच दी थी। इस डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ग्लोबल बैंकिंग दिग्गज सिटी बैंक को लेनदेन की देखरेख करने वाला बैंकर नियुक्त किया गया है। सितंबर के आखिर तक ज़ोमैटो द्वारा उपलब्ध कराए गए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने जोमैटो में 2.17 प्रतिशत स्वामित्व हिस्सेदारी बरकरार रखी है।

सॉफ्टबैंक ब्लिंकिट में निवेशक था

खबर में कहा गया है कि अगस्त 2022 में प्लेटफॉर्म द्वारा ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद सॉफ्टबैंक को जोमैटो के शेयर मिले थे। इन शेयरों के लिए 12 महीने की लॉक-इन अवधि थी। अगस्त में लॉक-इन अवधि खत्म होने के साथ, सॉफ्टबैंक ने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टबैंक ब्लिंकिट में निवेशक था। ज़ोमैटो ने सितंबर तिमाही में 36 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

जोमैटो को हुआ था जोरदार घाटा

पिछले साल की समान तिमाही में जोमैटो ने 251 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। इस अवधि के लिए राजस्व साल-दर-साल 72 प्रतिशत बढ़कर 1,661 करोड़ से 2,848 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का राजस्व 18 प्रतिशत बढ़ा, जबकि ऑपरेशनल घाटा लगभग समान रहा। ज़ोमैटो लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 2.90 या 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.80 रुपये पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement