Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market: लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; निफ्टी 19,700 के नीचे फिसला

Stock Market: लाल निशान में बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; निफ्टी 19,700 के नीचे फिसला

Stock Market Close: भारतीय शेयर बाजार ने आज पूरे कारोबारी सत्र में एक सीमित दायरे में काम किया। ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और निजी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Nov 20, 2023 16:02 IST, Updated : Nov 20, 2023 16:55 IST
Stocks Market: Indian stock market closed in the red; Nifty closed below 19,700- India TV Paisa
Photo:PTI Stock Market

भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र नुकसान भर रहा। बाजार में आज मुख्य इंडेक्स में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्स 139.58 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 65,665.15 अंक और निफ्टी 37.80 अंक या 0.19 अंक गिरकर बंद हुआ है।  बाजार में गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वालों की अपेक्षा अधिक रही। 

मिडकैप शेयरों में हल्की-फुल्की खरीदारी देखी गई। स्मॉलकैप और लार्ज कैप में बिकवाली देखी गई। सेक्टर के हिसाब से ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, निजी बैंक, इन्फ्रा, रियल्टी और ऑयल गैस इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। वहीं, फॉर्मा, आईटी और पीएसयू बैंक में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। 

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

सेसेंक्स पैक में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एचयूएल, एशियन पेंट्स, जेएसडब्लू स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले, रियालंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। 

वैश्विक बाजारों में कारोबार

एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी थी। शंघाई, हांगकांग, ताइपे, बैंकॉक और  जकार्ता के बाजारों में तेजी थी। केवल जापान के बाजार ही लाल निशान में बंद हुए हैं। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार के सत्र में हरे निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत की तेजी के साथ 81.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड भी एक प्रतिशत की तेजी के साथ 76.84 डॉलर प्रति बैरल है। 

बाजार की ओपनिंग

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेसेंक्स 47 अंक कमजोर होकर 65747.53 के लेवल पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.70 अंक फिसलकर 19727.10 के लेवल पर खुला था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement