Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. स्टॉक मार्केट में उछाल लेकिन विदेशी निवेशकों ने निकाले 14,800 करोड़, जानें क्या है वजह

स्टॉक मार्केट में उछाल लेकिन विदेशी निवेशकों ने निकाले 14,800 करोड़, जानें क्या है वजह

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारत के आम चुनाव के नतीजों और चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन से प्रभावित होकर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 09, 2024 11:56 IST, Updated : Jun 09, 2024 11:56 IST
FPI- India TV Paisa
Photo:FILE विदेशी निवेशक

केंद्र में मोदी सरकार की वापसी से भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी है। पिछले हफ्ते के तीन ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक मार्केट में शानदार उछाल आया। हालांकि, इससे इतर विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाल बने हुए है। आखिर, क्या वजह है कि विदेशी निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि विदेशी निवेशकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में घरेलू शेयरों से करीब 14,800 करोड़ रुपये निकाले। यानी सिर्फ 6 दिन में इतनी बड़ी बिकवाली की है।

इस कारण भारत से पैसा निकाल रहे 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारत के आम चुनाव के नतीजों और चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन से प्रभावित होकर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। चुनाव नतीजों की अनिश्चितता, मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में लगातार बढ़ोतरी के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई में 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इससे पहले, एफपीआई ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। उन्होंने जनवरी में 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे। 

चीनी शेयरों को लेकर निराशा खत्म हुई 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि चीनी शेयरों को लेकर एफपीआई की निराशा खत्म होती दिख रही है और हांगकांग एक्सचेंज में सूचीबद्ध चीनी शेयरों में निवेश बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि चीनी शेयरों का मूल्यांकन बहुत आकर्षक हो गया है। दूसरी ओर, एफपीआई ने ऋण बाजार में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया। 

विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यम से लेकर दीर्घ अवधि के नजरिए से बात की जाए तो विदेशी निदेशकों की नजर भारत में ब्याज दरों की दिशा पर होगी। आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने इस महीने (सात जून तक) 14,794 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। भारत में आम चुनाव के नतीजों ने जून में भारतीय इक्विटी बाजारों में विदेशी निवेशकों के प्रवाह को काफी प्रभावित किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement