Sunday, October 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. स्टॉक मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 725 अंक टूटा, निफ्टी 20 हजार से फिसला

स्टॉक मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 725 अंक टूटा, निफ्टी 20 हजार से फिसला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) करीब 450 अंक टूटकर 67147 अंक के लेवल पर खुला।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 20, 2023 13:37 IST
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज- India TV Paisa
Photo:REUTERS बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

घरेलू शेयर बाजार की हालत बुधवार को पस्त दिखी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्स दोपहर डेढ़ बजे 725 अंक लुढ़क गया और 66800 के आस-पास कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 200 से ज्यादा अंक टूटकर अपने 20 हजार के लेवल से फिसलकर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) करीब 450 अंक टूटकर 67147 अंक के लेवल पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी (nifty) भी जोरदार टूटा। निफ्टी 126 अंक टूटकर 20,007 के लेवल पर ओपन हुआ। निफ्टी पर लुढ़कने वाले प्रमुख स्टॉक्स में एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, बीपीसीएल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज थे, जबकि प्रॉफिट में रहने वाले स्टॉक्स में आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एलएंडटी, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल थे।

बाजार में चौतरफा बिकवाली है। ट्रेंड पर नजर डालें तो सिर्फ सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में ही खरीदारी देखने को मिल रही है। मार्केट पर ग्लोबल संकेत के कमजोर रहने और क्रूड ऑयल के तेवर भी $96 प्रति बैरल के आस-पास बने रहने के चलते भी घरेलू शेयर मार्केट पर दबाव है।

प्री-ओपनिंग में निफ्टी 20 हजार के नीचे

प्री-ओपनिंग में ही बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला था। सेंसेक्स 594.82 अंक टूटकर 67002.02 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 362 अंक की बड़ी गिरावट के साथ  19771.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। यानी बुधवार को प्री-ओपनिंग में निफ्टी अपने 20 हजार के लेवल से नीचे फिसल गया था।

पिछले सत्र में भी लाल निशान पर बंद हुआ था मार्केट

घरेलू शेयर बाजार में पिछले सत्र यानी 18 सितंबर को भी गिरावट का रुझान देखने को मिला था। सेंसेक्स 241.79 अंक की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 59 अंक की गिरावट के साथ 20133.30 पर बंद हुआ था। सोमवार को करीब 1641 स्टॉक्स में बढ़त जबकि 2005 स्टॉक में गिरावट देखी गई थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement