Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 31 दिसंबर तक बस संचालकों को मिलेगी 100 प्रतिशत टैक्‍स छूट, सरकार ने 1.23 लाख रुपए का किया टैक्‍स रिफंड

31 दिसंबर तक पंजाब में बस संचालकों को मिलेगी 100 प्रतिशत टैक्‍स छूट, सरकार ने 1.23 लाख रुपए का किया टैक्‍स रिफंड

मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना को निजी मिनी बस मालिकों से जुड़ी चिंताएं अगले हफ्ते तक सुलझाने का भी निर्देश दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 31, 2020 13:01 IST
100 per cent tax waiver for bus operators till Dec 31, Tax refunds worth over Rs 1.23 lakh cr issued- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

100 per cent tax waiver for bus operators till Dec 31, Tax refunds worth over Rs 1.23 lakh cr issued till Oct 13

नई दिल्‍ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शु्क्रवार को राज्य के बस परिचालकों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने सभी स्टेज कैरिज, मिनी बस और स्कूल बस के लिए मोटर वाहन कर पर 100 प्रतिशत छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार सरकार के इस कदम से परिवहन क्षेत्र को मिलने वाला कुल वित्तीय लाभ 100 करोड़ रुपये होगा। इसके अलावा सरकार ने बस परिचालकों को बकाया कर का भुगतान बिना किसी ब्याज और जुर्माने के 31 मार्च 2021 तक करने की सुविधा दी है।

मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री रजिया सुल्ताना को निजी मिनी बस मालिकों से जुड़ी चिंताएं अगले हफ्ते तक सुलझाने का भी निर्देश दिया। मुख्‍यमंत्री ने इस फैसले और निर्देश की घोषणा विभिन्‍न प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशंस के साथ वर्चुअल कॉन्‍फ्रेंस के दौरान की। वित्‍त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और परिवहन सचिव के सिवा प्रसाद भी इस बैठक में मौजूद थे।

1.27 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी

चालू वित्त वर्ष में 13 अक्‍टूबर तक आयकर विभाग ने 1.27 लाख करोड़ रुपए के आयकर रिफंड जारी किये हैं। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ये रिफंड व्यक्तियों और व्यवसायियों को जारी किए गए हैं। पांडे ने कहा कि रिफंड जारी करने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित और पारदर्शी है। राजस्व विभाग इस प्रणाली की हर सप्ताह निगरानी करता है।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 1,27,000 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 38.11 लाख व्यक्तियों और कारोबारियों के बैंक खातों में पहुंचाया जा चुका है। व्यवसाय जगत को परेशानी के इस दौर में नकदी उपलब्ध होती रहे यह सुनिश्चित करते हुए यह किया गया है।

आयकर विभाग ने एक अप्रैल से लेकर 27 अक्टूबर के बीच 39.14 लाख से अधिक करदाताओं को 1,26,909 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। पांडे ने कहा इसमें से 34,532 करोड़ रुपये का रिफंड 37.22 लाख मामलों में व्यक्तिगत करदाताओं को जारी किया गया, जबकि 92,376 करोड़ रुपये का रिफंड 1,92,409 कंपनी कर के मामलों में तहत जारी किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement