Saturday, October 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card से जानिए कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक? सरकार ने तय की है ये लिमिट

Aadhaar Card से जानिए कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक? सरकार ने तय की है ये लिमिट

आपका आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान ही नहीं है, यह एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। आपको नया मोबाइल नंबर लेने के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 23, 2021 14:43 IST
Aadhaar Card से जानिए कितने...- India TV Paisa

Aadhaar Card से जानिए कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक? सरकार ने तय की है ये लिमिट

नई दिल्ली। आपका आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान ही नहीं है, यह एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। आपको नया मोबाइल नंबर लेने के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है। पुराने नंबर को सरकार पहले से ही आधार से लिंक करवा चुकी है। यदि आप परिवार के मुखिया हैं तो हो सकता है कि आप अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए भी अपने नाम से सिम ले लें। लेकिन आपको बता दें कि सरकार ने आधार पर अधिकतम मोबाइल नंबर लिंक करने की सीमा तय कर रखी है।

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

साथ ही कई बार लोग धोखाधड़ी कर आपके आधार कार्ड पर नया सिम ​खरीद लेते हैं। इस मुश्किल से बचने के लिए जरूरी है कि आप इस बात की जानकारी रखें कि कितन सिम आपके आधार के ​जरिए खरीदे गए हैं। 

क्या आप जानते हैं कि एक आधार कार्ड से कितने सिम खरीदे जा सकते हैं? टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, एक आधार कार्ड से 18 सिम कार्ड इशू (खरीदे) कराए जा सकते हैं। हालांकि इससे पहले ट्राई के नियम के मुताबिक एक आधार कार्ड से 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते थे।

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

हालांकि बाद में यह सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई। यानी अब 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। दरअसल, के लोगों को बिजनेस या अन्य जरूरतों की वजह से इस लिमिटेशन को बढ़ा दिया गया है।

आधार से कितने मोबाइल हैं लिंक

  1. आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं
  2. आप होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें
  3. Download Aadhaar पर क्लिक करें
  4. View More ऑप्शन पर करना होगा
  5. Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं
  6. Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  7. यहां आप अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करें 
  8. अब आपके नंबर पर सेंड OTP पर क्लिक करें
  9. Authentication Type पर All को सलेक्ट करें
  10. यहां आप जबसे आपको नंबर देखना है उसे डालें
  11. यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं ये एंटर करें
  12. आप ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें
  13. इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा
  14. यहां से आप अपनी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement