Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. कोरोना मामलों में राहत के साथ रेलवे ने बढ़ाई ट्रेने, बुकिंग भी शुरू- देखें लिस्ट

कोरोना मामलों में राहत के साथ रेलवे ने बढ़ाई ट्रेने, बुकिंग भी शुरू- देखें लिस्ट

गोरखपुर पनवेल, दिल्ली गोरखपुर, छपरा पनवेल के बीच 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 06, 2021 17:16 IST
नई स्पेशल ट्रेन - India TV Paisa
Photo:PTI

नई स्पेशल ट्रेन 

नई दिल्ली। कोरोना मामलों में राहत के साथ भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों की परिचालन बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिससे लोगों की आवाजाही आसान हो जाये। देश में कई हिस्सों में अब कोरोना के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है, जिससे प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है या ढील दिये जाने की पूरी उम्मीद बन गयी है, जिसे देखते हुए लोगों का एक शहर से दूसरे शहर आवागमन बढ़ने की उम्मीद बन रही है, इसी वजह से रेलवे धीऱे धीरे अपनी सेवायें बढ़ा रहा है। 

रद्द 24 पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत, 3 नई समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान

मध्य पूर्व रेलवे ने इसी हफ्ते से 24 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ गोरखपुर पनवेल, दिल्ली गोरखपुर, छपरा पनवेल के बीच 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान हुआ है। ये ट्रेन 6,7 और 12 जून से चलेंगी। समर स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी।

क्या है रूट

  • गोरखपुर-पनवेल (6 जून से सप्ताह में 2 बार) - भोपाल, झांसी , उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती
  • गोरखपुर- आनंद विहार- (7 जून से सप्ताह में 2 बार) गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती
  • छपरा-पनवेल- (12 जून से साप्ताहिक) भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर बलिया

5 जून से इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ

  1.  दरभंगा-हरिनगर-दरभंगा DEMU पैसेंजर स्पेशल (05591/05592)
  2. दरभंगा- झंझारपुर DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05579)
  3. सहरसा- बाधरा कोठी -सहरसा DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05230/05229)
  4. बाधरा कोठी -बनमनखी-बाधरा कोठी  DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05238/05237)
  5.  फतुहा-राजगीर- फतुहा MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन  (03224/03223)
  6. पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-दिलदारनगर- पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03641/03642)
  7.  दिलदारनगर-ताड़ीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03647/03648)
  8. गया-किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03356/03355)
  9.  वैशाली-सोनपुर-वैशाली DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05519/05520)
  10. सोनपुर-कटिहार MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03368)
  11. समस्तीपुर-कटिहार MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03316)
  12. सोनपुर-छपरा-सोनपुर MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05247/05248)

6 जून से शुरू होने वाली ट्रेन 

  1. झंझारपुर-दरभंगा DEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05580)
  2. कटिहार सोनपुर MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03367)
  3. कटिहार- समस्तीपुर MEMU पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03315)

 

यह भी पढ़ें- घटेगा आपके हाथ में आने वाला वेतन, जल्द लागू होने जा रहे हैं सरकार के नये नियम

यह भी पढ़ें: मैगी बनाने वाली नेस्ले के फूड प्रोडक्ट पर फिर सवाल, कंपनी की अपनी रिपोर्ट में हुआ ये डराने वाला खुलासा

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement