Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. नई या पुरानी कौन सी आयकर दरें आपके लिए है फायदेमंद, IT विभाग का ये कैलकुलेटर देगा जवाब

नई या पुरानी कौन सी आयकर दरें आपके लिए है फायदेमंद, IT विभाग का ये कैलकुलेटर देगा जवाब

आयकर विभाग ने आयकर दाताओं के लिए एक खास ई कैलकुलेटर लॉन्च किया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : February 07, 2020 17:44 IST
Income Tax calculator- India TV Paisa

Income Tax calculator

नई दिल्ली| बजट प्रस्तावों के बाद अगर आप अभी भी उलझन में हैं कि कौन सी आयकर दरें आपके लिए फायदेमंद हैं तो आयकर विभाग का एक खास कैलकुलेटर आपकी मदद कर सकता है। विभाग ने आयकर दाताओं के लिए एक खास ई कैलकुलेटर लॉन्च किया है।

 

ये ई कैलकुलेटर बिना डिडक्शन क्लेम किये आपकी आय पर कुल टैक्स की गणना करेगा। इसके बाद डिडक्शन के साथ लगने वाले टैक्स की तुलना करने से पता चल सकता है कि आयकर दाता के लिए कौन सा विकल्प बेहतर है। ये ई कैलकुलेटर डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर उपलब्ध है। कैलकुलेटर में नए और पुरानी आयकर दरें की तुलना भी की गई है। ये कैलकुलेटर रेजीडेंट इंडीविजुअल के लिए वित्त वर्ष 2020-21 की आयकर गणना करेगा।

कैलकुलेटर में आम आयकर दाता, सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन आयकर दाता अपना टैक्स जान सकते हैं। इसके लिए पहले उन्हें अपनी आय अपनी बचत और सभी तरह की छूट को भरना होगा जिससे उन्हे पिछली दरों के आधार पर आयकर का पता चलेगा। वहीं नई दरों का विकल्प भरने पर उन्हें नई टैक्स देनदारी पता चलेगी।

नए टैक्स सिस्टम के मुताबिक 5 से 15 लाख की आय तक 4 स्लैब बनाए गए हैं. जिसमें 5 से 7.5 लाख की आय के बीच 10 फीसदी, 7.5 से 10 लाख की आय के बीच 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख के बीच 20 फीसदी और 12.5 से 15 लाख के बीच 25 फीसदी टैक्स लगेगा। 15 लाख से ऊपर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement