Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अपनी बेटी को दें एलआईसी की कन्यादान योजना का गिफ्ट, जबर्दस्त है स्कीम

अपनी बेटी को दें एलआईसी की कन्यादान योजना का गिफ्ट, जबर्दस्त है स्कीम

अगर आप भी बेटी के खुशकिस्मत पिता हैं तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने शानदार स्कीम पेश की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 07, 2021 18:45 IST
अपनी बेटी को दें...- India TV Paisa

अपनी बेटी को दें एलआईसी की कन्यादान योजना का गिफ्ट, जबर्दस्त है स्कीम

नई दिल्ली। अगर आप भी बेटी के खुशकिस्मत पिता हैं तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने शानदार स्कीम पेश की है। एलआईसी की इस स्कीम का नाम है- एलआईसी कन्यादान पाॅलिसी (LIC Kanyadaan policy)। ये स्कीम खासतौर पर बेटी के भविष्य और उसके विवाह की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत एक निवेशक को प्रीमियम जमा करने होते हैं। कन्यादान पॉलिसी के लिए प्रमुख शर्त यह है कि निवेशक की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही निवेशक की बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि इस स्कीम को आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ​यह एलआईसी की पॉलिसी है ऐसे में आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर छूट मिलती है। टैक्स छूट अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की विशेषताएं

  1. यह स्कीम आपकी बेटी को वित्तीय रुप से सुरक्षित बनाती है। 
  2. स्कीम में मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को एक मुश्त राशि मिलती है। 
  3. पिता या अभिभावक की मृत्यु होने पर प्रीमियम अदा करने से छूट मिल जाती है। 
  4. दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपये का तुरंत भुगतान किया जाता है।
  5. सामान्य मृत्यु की दशा में 5 लाश रुपये का भुगतान किया जाता है। 
  6. मैच्योरिटी तक प्रत्येक साल 50000 रुपये का भुगतान किया जाता है। 
  7. मैच्योरिटी के समय पूरे मैच्योरिटी अमाउंट का भुगतान किया जाता है।

पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम भी है फायदेमंद

सरकार ने छोटी जमाओं पर घोषित दरों के तहत अभी पीपीएफ पर 7.10 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट घोषित किया है। सरकार समय समय पर इसमें बदलाव करती है। लेकिन इन बदलावों के बावजूद इस स्कीम में ब्याज की दरें ज्यादा नहीं घटती हैं। इस स्कीम के अंतर्गत एक शख्स केवल एक अकाउंट खुलवा सकता है। पीपीएफ के तहत आप एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए जहां कर सकते हैं। आप अधिकतम कितनी भी रकम इसमें जमा कर सकते हैं। लेकिन आपको आयकर की धारा 80सी के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक ही छूट मिलेगी। मैच्योरिटी पर इंट्रेस्ट इनकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होगा। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है और उसके बाद 5 सालों के ब्लॉक में इसे बढ़ाया जा सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement