अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए जीवन बीमा एक सबसे आसान और सबसे बेहतर उपाय है। बीमा आपके न रहने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC कई प्रकार की स्कीम पेश करती है। जीवन बीमा के साथ ही एलआईसी पेंशन से जुड़ी स्कीम पेश करती है। इसमें एक मुश्त या फिर वार्षिक प्रीमियम अदा कर, बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हीं में से एक बेहतर स्कीम है LIC की जीवन शांति स्कीम। यह एक पेंशन स्कीम है जो बुढ़ापे में पॉलिसीधारक को एक तय रकम मुहैया करती है। Jeevan Shanti Scheme एक नॉन लिंक्ड प्लान है। साथ ही इसमें आपको सालाना प्रीमियम अदा करना होता है। ग्राहक के पास तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प होता है। यहां पॉलिसी धारक के पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 एवं 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प मिलता है। समय बढ़ने के साथ ही पेंशन की रकम बढ़ जाएगी।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
कितना मिलेगा रिटर्न
मान लिजिए कि आप 30 या 35 की उम्र में पॉलिसी में एकमुश्त 5 लाख रुपए जमा कर रहे हैं और 20 साल बाद पेंशन निर्धारित करने को कहते हैं। तो आपको करीब 21.6 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से पेंशन मिलेगी। इस लिहाज से 20 साल बाद आपको हर साल 1.05 लाख रुपये या हर महीने करीब 9 हजार रुपये आजीवन मिलते रहेंगें। अगर आपकी जमा 10 लाख रुपये है तो मंथली पेंशन 17500 रुपये होगी यानी 2.10 लाख रुपये सालाना। यह रिर्टन आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी हासिल कर सकते हैं।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पॉलिसी की विशेषताएं
- यह योजना आपको निश्चित अवधि के बाद पेंशन लाभ प्रदान करती है।
- न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं।
- आप इस पॉलिसी पर लोन का लाभ भी ले सकते हैं।
- यदि आपको पॉलिसी से संबंधित कोई समस्या है तो आप 3 माह बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं।
- इसके लिए किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं होगी।
- आपके पास तुरंत पेंशन हासिल करने या फिर अपनी मर्जी के अनुसार 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ करने का विकल्प होता है।
- तत्काल और स्थगित वार्षिकी दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी।
- एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।
- योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है।
- आप इस प्लान को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।