Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पैन कार्ड की गलतियां पड़ सकती हैं भारी, घर बैठे ऐसे करें सुधार

पैन कार्ड की गलतियां पड़ सकती हैं भारी, घर बैठे ऐसे करें सुधार

जरूरी है कि आपके पैन कार्ड में दी गयी बिल्कुल सही दर्ज हों। ऐसा न होने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 30, 2021 13:49 IST
कैसे करें पैन कार्ड...- India TV Paisa
Photo:PTI

कैसे करें पैन कार्ड में सुधार

नई दिल्ली। पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग के द्वारा जारी किया गया एक अहम दस्तावेज है। यह पैसों से जुड़े कई अहम कामों में महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल होता है। कई मामलों में लेनदेन से जुड़े फैसल इस दस्तावेज के आधार पर तय किये जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपके पैन कार्ड में दी गयी बिल्कुल सही दर्ज हों। ऐसा न होने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

पैन कार्ड में क्या क्या होती हैं जानकारियां

पैन कार्ड में आपका नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, सिग्नेचर जैसी जानकारियां होती हैं। इसके साथ ही ये फोटो पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल होता है। इसी कार्ड के आधार पर दी गयी जानकारियां आगे इस्तेमाल की जाती है। अगर पैन कार्ड में दी गयी जानकारियों में कोई गलती है। या फिर आप उन्हें सुधारना चाहते हैं तो ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं।

कैसे करे पैन कार्ड की जानकारियों में सुधार
सबसे पहले टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क-एनएसडीएल की साइट https://www.tin-nsdl.com/पर जायें
इसके बाद सर्विसेज सेक्शन में PAN पर क्लिक करें
PAN सेक्शन के Apply Online पर विजिट करें
Apply Online में Change/Correction in PAN Data सेक्शन पर जायें और apply पर क्लिक करें। 
दिये गये निर्देशों के आधार पर बदली जाने वाली जानकारियां भरें, और सबमिट करें
नए पेज पर अपना ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इसके बाद अपनी फोटो और साइन अपलोड कर दें. सब कुछ हो जाने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू में देख लें. जांच लें कि आपकी ओर से भरी गई सभी जानकारी सही है. इसके बाद शुल्क का भुगतान कर दें।

कि‍तनी लगती है फीस
अगर आपका पता भारत का है तो पैन करेक्‍शन के लि‍ए 100 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगेगी. वहीं, जिन लोगों का एड्रेस भारत से बाहर का है, उन्‍हें 1011 रुपए की फीस देनी होगी. यहां पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन होते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिमांड ड्राफ्ट. पेमेंट के बाद उसकी रसीद का प्रिंट ले लें।

यह भी पढ़ें- पहली जून से लागू होगा आपके PF खाते से जुड़ा नया नियम, जान लें नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें- SBI ने अपने ग्राहकों के लिये कैश निकालने के नियम बदले, जानिये क्या किये गये हैं बदलाव

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement