Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Reliance Jio ने दिवाली से पहले लॉन्च किए तीन नए प्लान, अब हर महीने नहीं पड़ेगी रिचार्ज कराने की जरूरत

Reliance Jio ने दिवाली से पहले लॉन्च किए तीन नए प्लान, अब हर महीने नहीं पड़ेगी रिचार्ज कराने की जरूरत

प्रीपेड यूजर्स को इन प्लांस में सालाना वैलिडिटी मिलती है, जिससे उन्हें हर माह रिचार्ज कराने से छुटकारा मिलता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 07, 2020 14:42 IST
reliance jio launched three new prepaid plans ahead diwali- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

reliance jio की सिम दिखाता एक व्‍यक्ति। (चित्र प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने दिवाली से पहले अपने प्रीपेड कस्‍टर्मस के लिए तीन नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लांस लॉन्‍च किए हैं। इनकी कीमत 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये है। इन प्लांस में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। हाल ही में ग्राहकों के बीच 336 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स खूब पॉपुलर हो रहे हैं। प्रीपेड यूजर्स को इन प्लांस में सालाना वैलिडिटी मिलती है, जिससे उन्‍हें हर माह रिचार्ज कराने से छुटकारा मि‍लता है। रिलायंस जियो के ये सभी प्लान 336 दिन तक वैलिड रहेंगे। हालांकि, यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए हैं।  

रिलायंस जियो ने ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लांस 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये में लॉन्च किए हैं। इन प्लांस में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा।

जियो फोन यूजर्स के लिए 1,001 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस का बेनेफिट मिलेगा। इसके साथ पूरे साल के लिए 49जीबी का 4G डेटा मिलेगा, जिसकी डेली लिमिट 150MB होगी। इस प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है।

जियो फोन के 1,301 रुपये के प्लान में प्रीपेड यूजर्स को एक साल के लिए 164GB का 4G डेटा रोजाना 500MB डेटा लिमिट के साथ मिलेगा। वहीं यूजर्स को इस प्लान में नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट का FUP और 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है।

जियो के इस प्लान की कीमत 1,501 रुपये है। इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा, जिसका सीधा मतलब है कि जियो 336 दिन के लिए यूजर्स को कुल 504GB डेटा देगा। इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग के साथ नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट का बेनेफिट भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 100 मुफ्त SMS का फायदा भी मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement