Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Taxpayer नहीं हैं तो भी बनवा लें PAN कार्ड, मिलेंगे ये 8 बड़े फायदे

Taxpayer नहीं हैं तो भी बनवा लें PAN कार्ड, मिलेंगे ये 8 बड़े फायदे

पैन नंबर आपकी आय से हुई टीडीएस कटौती पाने के लिए जरूरी है। पैन होने पर आप टीडीएस कटौती को रिटर्न भर कर प्राप्त कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 13, 2022 16:40 IST, Updated : Jul 13, 2022 16:40 IST
Pan Card - India TV Paisa
Photo:FILE Pan Card

Taxpayer होने पर ही PAN कार्ड बनवाना जरूरी नहीं है। अगर, आप टैक्सपेयर नहीं है यानी आपकी आमदनी कर के दायरे में नहीं आती है तो भी आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पैन कार्ड बनावाने के कई फायदे हैं। तो आइए, जानते हैं कि टैक्सपेयर नहीं होने पर भी पैन बनवाने के क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

1. टीडीएस कटौती पाने के लिए जरूरी 

पैन नंबर आपकी आय से हुई टीडीएस कटौती पाने के लिए जरूरी है। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक टैक्सपेयर को अपनी आय पर टैक्स देना होता है, जिसे टीडीएस कहा जाता है। अगर आप फ्रीलांस काम, किराया, ब्याज, कमीशन, सैलरी या कांट्रेक्टर में से किसी से भी आय करते हैं तो आपको टीडीएस का भुगतान करना होता है। अगर, आपकी कमाई कर के दायरे में नहीं आती है तो इस कटौती को आप फिर से रिटर्न भर कर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, रिटर्न भरने के लिए पैन होना जरूरी है। 

2. नया बैंक खाता खोलने में अनिवार्य 

अगर आप किसी बैंक में नया बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके बिना आप नया खाता नहीं खोल पाएंगे।

3. सरकारी योजनाएं 

अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वहां भी पैन की जरूरत पड़ेगी। अधिकांश सरकारी विभाग में पैन को अनिवार्य कर दिया गया है। 

4. फ्री-लांस काम  

कोरोना के बाद फ्री-लांस काम तेजी से बढ़ा है। अगर, आप घर बैठे ट्रांसलेशन या कंटेट का काम करते हैं तो आप जिस कंपनी से ये काम लेंगे वो पैन जरूर मांगेगी। इसके अलावा दूसरे ठेके के काम में भी पैन की जरूरत पड़ती है। कंपनी पैन के बिना बिल का भुगतान नहीं करती है। 

5. बीमा प्लान 

अगर आप 1 करोड़ या उससे अधिक का टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो पैन की जरूरत होगी। इसके साथ ही अगर आप जीवन बीमा की किस्त भरते हैं और वो 50 हजार से अधिक की है, तो भी आपको पैन की जरूरत पड़ेगी।

6. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश 

अगर आप म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो यह बिना पैन के नहीं कर सकते हैं। फंड हाउस और शेयर ब्रोकर सबसे पहले आपसे पैन नंबर मांगते हैं। 

7. कैश जमा में 

अगर आपको बैंक खाते में 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करने की जरूरत पड़ती हैं तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। वहीं, होटल में बिल 25,000 रुपये से ऊपर आता है, तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

8. नया बिजनेस शुरू करने में

अगर आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए। इसके बिना आप जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाएंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement