Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SIP में झोला भरकर निवेशक लगा रहे पैसा, टूट गया पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड

SIP में झोला भरकर निवेशक लगा रहे पैसा, टूट गया पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड

Mutual Funds Investors: म्यूचुअल फंड से जुड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। अगर आप एसआईपी के जरिए पैसा निवेश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: August 10, 2023 6:00 IST
Mutual Funds Investors: म्यूचुअल फंड से जुड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है।  - India TV Paisa
Photo:FILE Mutual Funds Investors

SIP Mutual Funds: निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) को तरजीह दे रहे हैं। जुलाई महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। लेकिन इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई में निवेश मासिक आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 7,626 करोड़ रुपये रहा। एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन.एस.वेंकटेश ने कहा कि म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ने से निवेश बढ़ा है। 

इस महीने सबसे बेहतर प्रदर्शन

इस महीने सबसे बेहतर प्रदर्शन एसआईपी का रहा। माह के दौरान 33 लाख से अधिक एसआईपी पंजीकृत हुए और रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।’’ इससे पहले जून में एसआईपी के जरिये निवेश 14,734 करोड़ रुपये और मई में 14,749 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर 2022 से एसआईपी के माध्यम से निवेश 13,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश मुख्य रूप से एसआईपी के जरिये होता है। इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में लगातार 29वें महीने शुद्ध प्रवाह हुआ है। हालांकि, जुलाई में निवेश घटकर 7,626 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले महीने में 8,637 करोड़ रुपये था।

ऑनलाइन ऐसे करें आईडी जेनेरेट

यहां आपको ग्रो ऐप पर लॉग इन करने के बाद से एसआईपी के लिए कैसे प्रोसेस फॉलो करने हैं ये बता रहा हूं। लगभग यही प्रोसेस ET मनी के साथ भी होता है।

  1. 'म्युचुअल फंड एक्सप्लोर करें' बटन पर क्लिक करें।
  2. म्युचुअल फंड खोजें या चुनें।
  3. 'मंथली एसआईपी' पर क्लिक करें।
  4. अमाउंट और तारीख दर्ज करें।
  5. यूपीआई/नेटबैंकिंग/एनईएफटी के माध्यम से पेमेंट करें।
  6. भविष्य की किश्तों के लिए ओटीपी/फॉर्म के जरिए ऑटोपे को जोड़ना न भूलें।

इस आसान प्रोसेस को फॉलो करने के बाद से आपका SIP चालू हो जाता है। अब आपने जितनी राशि का एसआईपी चालू किया है, उतना अमाउंट हर महीने आपके अकाउंट से डेबिट होता रहेगा। जब तक की उसका टेन्योर पूरा नहीं हो जाता है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका और लंदन नहीं बल्कि इस देश में दना-दन पहुंचे भारतीय, जानें के बाद वापस लौटने का रास्ता ही भूल गए

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement