Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 5000 रुपये से कम की EMI पर नई कार? जानिए क्या है टीजर लोन और कितना है फायदेमंद

5000 रुपये से कम की EMI पर नई कार? जानिए क्या है टीजर लोन और कितना है फायदेमंद

कुछ कार कंपनियां शुरुआती कुछ EMI एक हजार रुपये प्रति लाख से कम पर ऑफर कर रही हैं

Sarabjeet Kaur Written by: Sarabjeet Kaur
Updated on: June 04, 2020 22:49 IST
Car Loan- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Car Loan

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के वजह से कई सेक्टर्स के साथ ऑटो सेक्टर को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है और गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, ऑटो कंपनियों ने ऑनलाइन गाड़ियों को बेचने के साथ कई लोन ऑफर्स और छूट देने का ऐलान किया है ताकि बिक्री बढ़ सके। लेकिन, लोगों के पास पैसों की कमी की वजह से डिमांड में बढ़त देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में मारूति सुजुकी, हुंडई के साथ मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियों ने ग्राहक को लुभाने के लिए कई तरह की योजनाओं का ऐलान किया है। जिनमें से एक ‘टीजर लोन’ भी है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में अपनी सुरक्षा को नजर में रखते हुए लोग निजी गाड़ियों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में टीजर लोन की मदद से भी ऑटो सेक्टर को भी बढ़ावा मिल सकता है। कई ऑटो कंपनियों ने बैंको के साथ मिलकर ग्राहकों को टीजर लोन देने का फैसला किया है। ताकि कम ईएमआई पर लोन दिया जा सके और लोग गाड़ियां खरीद सकें। कोरोना संकट के वजह से अर्थव्यवस्था में आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आरबीआई ने अब टीजर लोन के नियमों में नरमी भी दिखाई है। इसी को नजर में रखते हुए हम आपको बताएंगे की क्या होता है टीजर लोन और आप कैसे उठा सकते हैं टीजर लोन का फायदा?

क्या होता है टीजर लोन?

·   फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट से जुड़े होते हैं

·   शुरुआत के कुछ महीनें तक कम ब्याज पर लोन की सुविधा दी जाती है जिसे बाद में धीरे-धीरे बढ़ा दिया जाता है

·   कम ब्याज वसूलने पर ग्राहकों को शुरुआत के कुछ महीनों तक कम ईएमाआई जमा करनी होती है लेकिन बाद में ग्राहकों से बढ़ी हुई ईएमआई  वसूली जाती है

·   कई मामलों में फ्लोटिंग रेट की तरह टीजर लोन दिया जाता है

·   ग्राहकों के पास ये विकल्प होता है कि बाद में लोन को फिक्सड से फ्लोटिंग रेट में बदल लें

·   ऑटो कंपनियों की माने तो चालू वित्त वर्ष में कार की बिक्री में 45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए टीजर लोन में छूट जरुरी है

·   कोविड-19 को देखते हुए आरबीआई ने टीजर लोन के नियमों में नरमी दिखाई है ताकि लोगों को आसानी से लोन दिया जा सके

·   फिलहाल लोग टीजर लोन के जरिए कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं और बाद में अपने जरुरत से इसमें बदलाव कर पूरे पैसे जमा भी कर सकते हैं। इसके नियमों में बदलाव मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए किया है

·   आरबीआई के टीजर लोन में सख्ती को कम करते हुए ही ऑटो कंपनियों ने कई बैंकों से साथ मिलकर टीजर लोन देने का फैसला किया है

कार कंपनियों का ऑफर?

मारुति ने कई बैंकों के साथ बात करके वाहनों पर 100 प्रतिशत लोन की सुविधा मुहैया करा रही है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर कंपनी महीने में 899 रुपये के किस्त पर ही लोन देने की सुविधा दे रही है। ताकि ग्राहक 100 प्रतिशत लोन सुविधा के साथ कम ब्याज पर टीजर लोन के जरिए कार खरीद सकते हैं।

इसी तरह कोविड-19 के समय को देखते हुए हुंडाई और मर्सिडीज ने भी टीजर लोन के जरिए सस्ते ब्याज पर कार खरीदने का ग्राहकों को मौका दिया है।

कुछ खास बातों का रखें ध्यान:

·   टीजर लोन की सुविधा होम लोन, क्रेडिट कार्ड से लेकर कार लोन सभी में लागू होती है

·   टीजर लोन लेने से पहले ग्राहकों को ये ध्यान में रखना जरुरी है कि टीजर लोन की अवधि खत्म होने के बाद कितना ब्याज देना पड़ेगा

·   टीजर लोन के एक्सपायर होने के बाद के ब्जाज रेट की जानकारी लें। क्योंकि बाद में हो सकता है आपको भारी ब्याज पर रकम चुकानी पड़े

·   आज के समय में डिमांड में कमी को देखते हुए होम लोन हो या फिर ऑटो लोन सभी कंपनियों को कम ब्याज दरों पर सुविधा देने की जरुरत पड़ रही है ताकि बिक्री में तेजी आए

·   अगर आप भी लेना चाहते हैं मौजूदा समय में कार तो ऑटो कंपनी के कार डीलर से सपंर्क कर उठा सकते हैं टीजर लोन स्कीम के ऑफर का फायदा

·   लेकिन, हमेशा टीजर लोन लेने से पहले बाद में भरने वाले ब्याज दर के बारे जान लें। अगर आप बाद में ज्यादा ब्याज देने के लिए सक्षम हैं तभी टीजर लोन की सुविधा लें। फिर चाहे वो होम लोन हो या कार लोन। हालांकि, जानकारों का मानना है कि टीजर लोन में छूट से NPA के बढ़ने की स्थिति ज्यादा हो जाती है। ऐसे में लोन देनदार और लेनदार दोनों को ही बाद में होने वाले फायदे नुकसान की जानकारी पहले से ही पहले से ही रखनी चाहिए।

·   अगर वाकई आपको लगता है कि कोरोना संकट के घटने के बाद जब कैश मार्केट में आएगा तो आप टीजर लोन के बाद में जमा करने वाल ब्याज को भर पाएंगे तो इस स्कीम का फायदा उठाएं वरना फिलहाल थोड़ा इंतजार करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement