Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. DDA ने लॉन्च की 12072 फ्लैट्स की नई हाउसिंग स्कीम, जानिए आवेदन का पूरा तरीका और शर्तें

DDA ने लॉन्च की 12072 फ्लैट्स की नई हाउसिंग स्कीम, जानिए आवेदन का पूरा तरीका और शर्तें

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। नई स्कीम के तहत दिल्ली में 12072 फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 30, 2017 11:55 IST
DDA ने लॉन्च की 12072 फ्लैट्स की नई हाउसिंग स्कीम, जानिए आवेदन का पूरा तरीका और शर्तें- India TV Paisa
DDA ने लॉन्च की 12072 फ्लैट्स की नई हाउसिंग स्कीम, जानिए आवेदन का पूरा तरीका और शर्तें

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। नई स्कीम के तहत दिल्ली में 12072 फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए है। स्कीम में सबसे अधिक 4,349 फ्लैट रोहिणी सेक्टर-34 और 35 में हैं। स्कीम में 87 फ्लैट एचआईजी के भी रखे गए हैं। इनमें 20-20 फ्लैट वसंतकुंज और द्वारका में हैं। आपको बता दें कि स्कीम में आवेदन करने वाले फॉर्म में एक और कॉलम आधार का जोड़ा गया है, लेकिन यह साफ किया गया है कि आधार जरूरी नहीं है। स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त है।अधिक जानकारी के लिए DDA की वेबसाइट: www.dda.org.in पर जा सकते है।यह भी पढ़े: Axis बैंक ने होम लोन रेट में की कटौती, 30 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा अब 8.35% ब्‍याज पर

कहां पर कितने फ्लैट्स

12,072 फ्लैटों की इस स्कीम में 11,197 फ्लैट एलआईजी और सिंगल बेड रूम हैं। इनमें रोहिणी सेक्टर-34 और 35 के बाद सबसे अधिक तीन हजार 612 फ्लैट नरेला-जी-2 और जी-8 में और 2,059 फ्लैट सीरसपुर में हैं। इसके अलावा 404 एमआईजी हैं। इनमें 331 फ्लैट नरेला पॉकेट-ए9 में हैं। एचआईजी फ्लैटों की कुल संख्या 87 और 384 जनता फ्लैट हैं।

कहां से मिलेगा फार्म

बैंकों और डीडीए के चुनिंदा ऑफिसों से फॉर्म लिए जा सकते है। पहले स्कीम में 10 बैंक शामिल हो रहे थे, लेकिन अब दो बैंकों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। यह भी पढ़े: रीयल एस्टेट कानून को और 14 राज्य करेंगे अधिसूचित, जुलाई अंत तक करना होगा प्रोजेक्ट्स का रजिस्ट्रेशन

200 रुपए का है फार्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीडीए ने पहले चरण में पांच लाख ब्रोशर छपवाएं हैं। इस बार फॉर्म में लगे ब्रोशर की कीमत 200 रुपए तय की गई। जबकि, साल 2014 में आई हाउसिंग स्कीम में इसकी कीमत 150 रुपए रखी गई थी। इसमें तमाम टैक्स शामिल कर लिए गए हैं। डीडीए को उम्मीद है कि इस बार उनकी स्कीम के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन आएंगे। पिछली बार करीब 20 लाख आवेदन फॉर्म भरे गए थे। फ्लैट लेने की चाह रखने वालों के लिए इस बार ब्रोशर में ही फ्लैट का इंटरनल डिजाइन भी छापा गया है। उसमें बताया गया है कि आपके फ्लैट में कितनी जगह में किचन, बेडरूम या टॉइलट और ड्रॉइिंग रूम आदि है। यह भी पढ़े: सस्ते मकानों के बाजार में उतरने की नाबार्ड की योजना, कृषि ऋण माफी को बताया गलत

कौन कर सकता है आवेदन

देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है वह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरह से आवेदन कर सकता हैआवेदनकर्ता का दिल्ली में कोई प्लॉट या फ्लैट न हो। साथ ही अविवाहित संतान के नाम भी कोई फ्लैट न हो। एक व्यक्ति एक ही ऐप्लिकेशन भर सकता है।

पति और पत्नी दोनों लोग अप्लाइ कर सकते हैं लेकिन दोनों को फ्लैट मिलने की स्थिति में एक ही फ्लैट मिलेगा।

आवेदन करते वक्त इस बात का रखें विशेष ध्यान

आवेदन करते वक्त आवेदनकर्ता को कोई दस्तावेज जमा नहीं करने होंगे। बस उन्हें फॉर्म भरके जमा करना होगा। इसके बाद अगर उनका नाम ड्रॉ में निकल जाता है तो फिर फॉर्म में किए गए दावों के लिए दस्तावेज लिए जाएंगे। फॉर्म में जो भी नाम लिखा जाएगा वह पैन कार्ड वाला होना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement