Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 25,000 रुपये मंथली सैलरी है तो 1 करोड़ रुपये कैसे बचाएं? यहां जानें बेहतरीन तरीका

25,000 रुपये मंथली सैलरी है तो 1 करोड़ रुपये कैसे बचाएं? यहां जानें बेहतरीन तरीका

अगर आप प्रति माह 5,000 रुपये का निवेश करेंगे तो 26 साल (317 महीने) से थोड़ा अधिक समय में 1 करोड़ रुपये बचा लेंगे। अगर आप हर महीने 7,500 रुपये यानी अपने वेतन का 30% निवेश करते हैं, तो आप 23 साल या 276 महीनों में 1 करोड़ रुपये बचा लेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 24, 2024 6:00 IST, Updated : May 24, 2024 6:00 IST
1 Crore rupee - India TV Paisa
Photo:FILE 1 करोड़ रुपये

क्या यह किसी के लिए संभव है कि इस महंगाई के दौर में अगर उसकी मंथली सैलरी 25,000 रुपये है तो वह 1 करोड़ रुपये जमा कर लें। हां, यह संभव है लेकिन आसान भी नहीं है। इसके लिए लंबे समय तक अनुशासित निवेश करना होगा तब इस वित्तीय लक्ष्य को पाया जा सकता है। अगर आपकी सैलरी 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच है तो आप भी इस ट्रिक को फॉलो कर आसानी से बड़ा पैसा जमा कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे इस छोटी सैलरी से आप बड़ा फंड बना सकते हैं। 

SIP के जरिये इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट तरीका 

अगर आप छोटी इनकम में बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं तो SIP के जरिये इक्विटी म्यूचुअल फंड से बेस्ट तरीका नहीं हो सकता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में, आप नियमित रूप से हर महीने एक राशि निवेश करते हैं। भले ही शुरुआती निवेश छोटी राशि हो, यह आपको लंबे समय में बड़ा पैसा जमा करने में मदद करता है क्योंकि आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। 

हर महीने में कितनी बचत करनी होगी?

अगर आपका वेतन 25,000 रुपये प्रति माह है तो हर महीने वेतन का 15-20% बचत कर निवेश करने का लक्ष्य रखें। मान लीजिए कि अगर आप एसआईपी के जरिये किसी इक्विटी म्यूचुअल फंड योजना में प्रति माह 4,000 रुपये का निवेश करते हैं और उसपर आपको 12% सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको 1 करोड़ रुपये बचाने में 28 साल (339 महीने) से थोड़ा अधिक समय लग जाएंगे। बशर्ते आप बिना किसी बाधा के निवेश करते रहें। 

अगर आप प्रति माह 5,000 रुपये का निवेश करेंगे तो 26 साल (317 महीने) से थोड़ा अधिक समय में 1 करोड़ रुपये बचा लेंगे। अगर आप हर महीने 7,500 रुपये यानी अपने वेतन का 30% निवेश करते हैं, तो आप 23 साल या 276 महीनों में 1 करोड़ रुपये बचा लेंगे।

कम समय में बड़ा फंड जमा करने के लिए क्या करें? 

अगर आप चाहते हैं कि 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए 28 साल इंतजार नहीं करें तो हर साल अपनी एसआईपी की राशि में 10% की वृद्धि करें। हर साल आपकी सैलरी बढ़ने के साथ यह राशि बढ़ाएं। अगर ऐसा करेंगे तो 22 साल में आप 4000 रुपये से शुरू कर 1 करोड़ से अधिक का फंड जमा कर लेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement