Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Post Office की MIS स्कीम में ₹1,00,000 जमा करें तो हर महीने कितना मिलेगा ब्याज चेक करें कैलकुलेशन

Post Office की MIS स्कीम में ₹1,00,000 जमा करें तो हर महीने कितना मिलेगा ब्याज चेक करें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर अपने ग्राहकों को मंथली इनकम स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 11, 2025 10:14 am IST, Updated : Aug 11, 2025 10:14 am IST
if you deposit rs 1,00,000 in post office mis scheme how much interest will you get every month- India TV Paisa
Photo:INDIA POST पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम पर मिल रहा है 7.6 प्रतिशत का ब्याज

Post Office Savings Scheme: भारत का डाक विभाग देश के आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तरह-तरह की बचत योजनाएं चलाता है। पोस्ट ऑफिस में आरडी, टीडी, एमआईएस, पीपीएफ, किसान विकास पत्र समेत कई तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की एमआईएस यानी मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को हर महीने एक फिक्स ब्याज मिलता है। ब्याज का ये पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जमा होता जाता है। आज हम यहां जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करें तो हर महीने कितने रुपये का ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस स्कीम पर मिल रहा है 7.6 प्रतिशत का ब्याज

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर अपने ग्राहकों को मंथली इनकम स्कीम पर 7.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। डाकघर की एमआईएस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। अगर आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि जॉइंट खाते में अधिकतम 3 लोगों को शामिल किया जा सकता है। 

मैच्यॉरिटी पर वापस मिल जाते हैं जमा किए हुए सारे पैसे

पोस्ट ऑफिस में एसआईएस खाता खुलवाने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का ही सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक पोस्ट ऑफिस में बचत खाता नहीं खुलवाया है तो एमआईएस स्कीम में निवेश शुरू करने से पहले बचत खाता खुलवाना होगा। डाकघर की ये स्कीम 5 साल में मैच्यॉर होती है। पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में अगर आप 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 633 रुपये का फिक्स ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही, मैच्यॉरिटी के बाद आपके पूरे 1,00,000 रुपये भी वापस कर दिए जाएंगे।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement