Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. स्टैंडर्ड डिडक्शन से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें आपने जानी क्या?

Budget 2023: स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन क्या है? किन लोगों को मिलता है इसका फायदा

बजट को आने में अब कुछ ही दिन बचें है, ऐसे में इससे जुड़े सवाल तो आपके मन में जरूर आते होंगे। वहीं अगर आप इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, आज हम बजट में जुड़े स्टैंडर्ड डिडक्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Jan 28, 2023 20:04 IST, Updated : Jan 28, 2023 20:04 IST
Some Important information about to standard deduction- India TV Paisa
Photo:CANVA स्टैंडर्ड डिडक्शन से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें आपने जानी क्या? जानें यहां

Standard deduction: बजट के आने में अब कुछ ही दिन बाकी है, बता दें कि 1 फरवरी, 2023 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट संसद पटल पर रखेंगी। वहीं सन 2023 में पेश होने वाले बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया रहा है, जहां इसको तैयार करने वाले अधिकारी इसकी तैयारी में रात-दिन एक किए हुये हैं। आज हम आपको बजट से जुड़े स्टैंडर्ड डिडक्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको इससे जुड़े सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

 

यह है स्टैंडर्ड डिडक्शन

स्टैंडर्ड डिडक्शन उस कटौती को बोला जाता है, जो आमदनी से काटकर अलग कर दिया जाता है और इसके बाद बची हुई राशि पर टैक्स की गणना की जाती है। वहीं वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनर्स को स्टैंडर्ड डिडक्शन के जरिये ही टैक्स में छूट लेने की सुविधा दी जाती है। 

ये है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट

मौजूदा समय में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 रुपये है, जहां नौकरीपेशा कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी कुल इनकम में 50000 रुपये की राशि को अलग हटाकर टैक्स आय की गणना कराते हैं। वहीं इसे उदाहरण से समझे तो यदि आपकी इनकम 6 लाख रुपये वार्षिक है, ऐसे में आपको 50,000 रुपये की छूट स्टैंडर्ड डिडक्शन के माध्यम से हो जायेगी। जहां आपकी आय 6 लाख रूपये न मानकर 5,5000 रुपये होगी, वहीं इसी राशि टैक्स की गणना की जायेगी। वहीं अगर आपकी सैलेरी इससे भी कम है तो आपका वेतनमान स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत आ जायेगा। 

कौन उठा सकता है बेहतर लाभ

बता दें कि स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा उन नौकरीपेशा कर्मचारियों और पेंशनर्स को ही मिलता है, जिन्होंने टैक्स नियमों का विकल्प नहीं चुना होता है। वहीं फैमिली पेंशन पर स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ नहीं मिलता है, यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसका आश्रित पेंशन पा रहा है तो स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा। 

ये भी स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा

बता दें कि ट्रांसपोर्ट अलाउंस और मेडिकल रीबर्समेंट की छूट से कागजी कार्यवाही का काम बढ़ जाता है, वहीं  स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ लेना कर्मचारियों के लिये ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि इसमें ग्रास सैलेरी से सीधे तौर पर 50,000 रुपये काट लिये जाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement