Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Personal Loan लेना हो जाएगा महंगा, RBI ने निकाला नया नियम

Personal Loan लेना हो जाएगा महंगा, RBI ने निकाला नया नियम

Personal Loan लोन लेना इस वर्ष महंगा हो सकता है। इसकी वजह आरबीआई की ओर से रिस्क वेटेज को बढ़ाकर 100 प्रतिशत से 125 प्रतिशत करना है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Published on: January 16, 2024 18:30 IST
Personal Loan- India TV Paisa
Photo:FILE Personal Loan
देश में तेजी से अनसिक्योर लोन के बढ़ते चलन को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से नया नियम जारी किया गया है। इस नियम के लागू होने के बाद पर्सनल लोन जैसे अनसिक्योर लोन लेना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा और आपको लोन के लिए अधिक ब्याज का भुगतान करना होगा। 

क्या है नया नियम?

आरबीआई की ओर से कंज्यूमर क्रेडिट में रिस्क वेटेज को 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। इससे कंपनी की कर्ज देने की लागत में इजाफा होगा और इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर होगा और उन्हें लोन पर अधिक ब्याज का भुगतान करना होगा। ऐसे में लोन देने वाली सभी कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा, जिसके लिए डेडलाइन 29 फरवरी,2024 तक की दी गई है। 
 
उदाहरण के लिए पहले किसी बैंक को 100 रुपये के पर्सनल लोन पर 100 प्रतिशत यानी 100 रुपये का रिस्क वेटेज रखना होता था। नए नियम के तहत अब इसे 125 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब 100 रुपये के लोन के लिए 125 रुपये का रिस्क वेटेज बैंकों को रखना होगा। ऐसे में बैंकों के लिए पर्सनल लोन की लागत में इजाफा हो गया है। इसका सीधा असर पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा। 

बैंकों में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

  • एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 11.15% – 15.30%
  • एचडीएफसी पर्सनल लोन ब्याज दर 10.50% से शुरू
  • एक्सिस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.49% से शुरू
  • आईसीआईसीआई पर्सनल लोन ब्याज दर 10.65% से शुरू
  • बीओबी पर्सनल लोन ब्याज दर 11.40% – 18.75%
  • पीएनबी पर्सनल लोन ब्याज दर 10.40% - 16.95%
  • बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर 11.00% से शुरू
  • केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.65% - 15.65%
  • आईडीएफसी व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर 10.75% से शुरू
  • यस बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.99% से शुरू
  • नवी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 9.90% - 45.00%
  • यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.35% – 15.45%
  • इंडियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.00% – 15.00%
  • बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन ब्याज दर 10.75% - 14.75%
  • टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ब्याज दर 10.99% से शुरू
  • कोटक पर्सनल लोन ब्याज दर 10.99% से शुरू
  • बंधन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.55% से शुरू

( सोर्स - पैसाबाजार)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement