A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिया के पिता का इमोशनल बयान- 'बधाई हो भारत, एक मिडिल क्लास फैमिली को बर्बाद कर दिया'

रिया के पिता का इमोशनल बयान- 'बधाई हो भारत, एक मिडिल क्लास फैमिली को बर्बाद कर दिया'

इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान उनके बेटे शोविक और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद आया है।

RHEA, SHOWIK, SUSHANT- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/COMINGTRAILER पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे शोविक की गिरफ्तारी के बाद चुप्पी तोड़ी

मुंबई: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटे शोविक की गिरफ्तारी के बाद चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया और गिरफ्तारी की निंदा की। इसमें यह भी कहा कि अगली गिरफ्तारी रिया की हो सकती है। रिया के पिता, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बयान में कहा, "भारत को बधाई, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मुझे यकीन है कि इसके बाद अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद किसका नंबर है। आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी ढंग से ध्वस्त कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए सब कुछ उचित है। जय हिंद।"

इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान शुक्रवार को उनके बेटे शोविक और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद आया है। दोनों 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में रहेंगे।

सुशांत की प्रेमिका रिया को भी एनसीबी ने रविवार सुबह पूछताछ के लिए बुलाया है।

एनसीबी द्वारा पूछताछ से पहले अभिनेत्री के वकील सतीश मानेशिंदे ने एक बयान जारी कर कहा था, "रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा। निर्दोष होने के बाद भी रिया ने अब तक बिहार पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी के सभी मामले झेलते हुए किसी भी तरह की अग्रिम जमानत के लिए अदालत में संपर्क नहीं किया है।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:

सुशांत मामला: ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को मिली जमानत, NCB ने किया था गिरफ्तार

'मौत से एक दिन पहले सुशांत ने अपने तीन पालतू डॉग्स की देखरेख के लिए भेजे थे रुपये'

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा: 'प्रार्थना करते रहें, यह असर करता है'

Latest Bollywood News