A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला करने का आग्रह किया

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला करने का आग्रह किया

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट से जल्दी फैसला करने का आग्रह किया है।

sushant singh rajput and shweta singh kirti- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SHWETASINGHKIRTI सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति ने अपने भाई की मौत के मामले की सीबीआई जांच के लिए लंबित सुनवाई के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला करने का आग्रह किया है। श्वेता ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी मांग रखी।

श्वेता ने मंगलवार की सुबह अपने अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला करने का अनुरोध करती हूं। हमें बहुत उम्मीद है और धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं। हर मिनट की देरी के साथ तकलीफ हो रही है और दिल टूट रहा है। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर।"

श्वेता अपने भाई की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मुखर रही हैं।

पिछले सप्ताह उन्होंने ट्वीट किया था कि हम सीबीआई जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में एक साथ खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे, और दिवंगत अभिनेता के परिवार को इसके पीछे किसी साजिश का संदेह है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी मिल रही है क्योंकि उन्होंने न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखी है।

ये भी पढ़ें:

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया

एक्ट्रेस जरीना वहाब ने सुशांत मामले में की सीबीआई जांच की मांग, सूरज पंचोली का नाम आने पर कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती ने एक्टर की बहन प्रियंका पर लगाए संगीन आरोप

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Latest Bollywood News

Related Video