A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं विवेक रंजन अग्निहोत्री, कोविड वैक्सीन के चैप्टर खुलेंगे!

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं विवेक रंजन अग्निहोत्री, कोविड वैक्सीन के चैप्टर खुलेंगे!

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की अपनी अपकमिंग "द वैक्सीन वॉर" की घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।

'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं विवेक रंजन अग्निहोत्री- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं विवेक रंजन अग्निहोत्री

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वो कुछ नया लाने वाले हैं और अब आज इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्ममेकर ने अपनी फिल्म का नाम अनाउंस कर दिया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग मूवी का नाम होगा- 'द वैक्सीन वॉर'। इस फिल्म की ग्लोबल रिलीज के लिए 15 अगस्त 2023 की डेट बुक की गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज़ होगी।

सुष्मिता सेन के भाई के बदले तेवर, अब चारू असोपा को वापस बुला रहे हैं Rajeev Sen

मेकर ने टाइटल के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है। यह फिल्म भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में कुछ चैप्टर्स खोलेगी। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है, जो स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2023 को निर्धारित है। ये फिल्म इस महीने से फ्लोर्स पर जाने के लिए तैयार है।

Ashutosh Rana Birthday: 'दुश्मन' ने आशुतोष राणा को बनाया था स्टार, लव स्टोरी है बेहद फिल्मी

इसके बारे में बोलते हुए, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, “जब द कश्मीर फाइल्स को कोविड लॉकडाउन के दौरान पोस्टपोन कर दिया गया, तो मैंने इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया। फिर हमने ICMR और NIV के वैज्ञानिकों के साथ रिसर्च करना शुरू किया जिन्होंने हमारी अपनी वैक्सीन को संभव बनाया। उनके संघर्ष और बलिदान की कहानी जबरदस्त थी और रिसचर्स करते समय हम समझ गए कि कैसे इन वैज्ञानिकों ने भारत के खिलाफ न केवल विदेशी एजेंसियों बल्कि हमारे अपने लोगों द्वारा छेड़ा गया युद्ध लड़ा। फिर भी, हमने सबसे तेज, सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित टीका बनाकर महाशक्तियों के खिलाफ जीत हासिल की। मैंने सोचा कि इस कहानी को बताया जाना चाहिए ताकि हर भारतीय अपने देश पर गर्व महसूस कर सके। इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा, "यह एक बायो-वार के बारे में भारत की पहली प्योर साइंस फिल्म होगी जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी।"

VIDEO: Alia Bhatt बेटी संग घर के लिए हुईं रवाना, अस्पताल से डिस्चार्ज कराने पहुंचे थे रणबीर कपूर

यह निश्चित रूप से उन प्रशंसकों के लिए एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित खबर है जो 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री के एक अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest Bollywood News