A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' स्टार राजीव खंडेलवाल ने कहा- मैं कभी भी 'रैट रेस' का हिस्सा नहीं

'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' स्टार राजीव खंडेलवाल ने कहा- मैं कभी भी 'रैट रेस' का हिस्सा नहीं

हाल ही में वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में नजर आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा कि वह अपने काम का चुनाव बड़े ध्यान से करते हैं ताकि वह करियर के बाद अपनी जिंदगी अच्छे से बिता सकें।

<p>कोल्ड लस्सी एंड चिकन...- India TV Hindi कोल्ड लस्सी एंड चिकन मसाला

नई दिल्ली: हाल ही में वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में नजर आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने कहा कि वह अपने काम का चुनाव बड़े ध्यान से करते हैं ताकि वह करियर के बाद अपनी जिंदगी अच्छे से बिता सकें।

राजीव ने आईएएनएस से कहा, "मैं कभी भी रैट रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहता था क्योंकि मैं समझता हूं मेरी जिंदगी सिर्फ मेरे अभिनय के आस-पास नहीं घूमती, यह उससे कहीं अधिक है। बचपन से ही मेरे कई सपने रहे हैं, जैसे ट्रेवलिंग, एक्सप्लोरिंग, ड्राइविंग और अलग चीजें करने जैसा बहुत कुछ।"

उन्होंने कहा, "अगर मैं अपने आप को सिर्फ अभिनय में पूरी तरह से समर्पित कर दूं, तो मेरा दृष्टिकोण संकीर्ण हो जाएगा।"

राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में 'बनफूल' धारावाहिक से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'कहीं तो होगा', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'डील या नो डील', 'जज्बात' और 'सच का सामना' जैसे शो और गेम शो में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म 'आमिर' में उनका काम काफी सराहा गया था।

ये भी पढ़ें:

Big Boss 2013: शो में पहली बार सलमान खान करेंगे पहला एलिमिनेशन, 2 ग्रुप्स में बटेंगे सेलेब्स

'लाल बागचा राजा' के दर्शन करने पहुंची दीपिका पादुकोण, भीड़ की वजह से छूटे बॉडीगार्ड के पसीने, देखें वीडियो

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को मिला दूसरा प्यार, अगले साल करेंगी शादी

KBC 11: 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को मिला पहला करोड़पति, बिहार के सनोज राज अब बनना चाहते हैं IAS