A
Hindi News गुजरात गुजरात में सामने आए कोविड-19 के 6,021 नये मामले, 55 और संक्रमितों की मौत

गुजरात में सामने आए कोविड-19 के 6,021 नये मामले, 55 और संक्रमितों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 55 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,021 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,53,516 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण नये मामलों की यह संख्या (6,021)प्रतिदिन के आंकड़ों के लिहाज से अब तक की सर्वाधिक है।

Gujarat reports highest one-day rise of 6,021 COVID-19 cases, 55 die- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 55 और संक्रमितों की मौत हो गई।

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 55 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 6,021 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,53,516 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण नये मामलों की यह संख्या (6,021)प्रतिदिन के आंकड़ों के लिहाज से अब तक की सर्वाधिक है। राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,680 है। विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 55 मौतों में 20 मरीजों की अहमदाबाद जिले में, 19 की सूरत में, सात की वड़ोदरा में और छह की राजकोट में मौत हुई। वहीं, भरूच, बोताड और साबरकंठा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। 

विभाग ने बताया कि अब तक कुल 4,855 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है। अहमदाबाद शहर में 1907 नये मामले सामने आये, जो राज्य के शहरों में सर्वाधिक है। वहीं, सूरत शहर में 1,117और राजकोट शहर में 503 नये मामले हैं। गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर घट कर 89.95 प्रतिशत रह गई है, जो कि चिंता का विषय है। राज्य में 82.37 लाख लोगों को कोविड के टीके की पहली खुराक, जबकि 11.12 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यहां साबरमती आश्रम को आगंतुकों के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। इससे पहले नौ महीने तक बंद रहने के बाद आश्रम तीन महीने से अधिक समय के लिए खुला था। साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक न्यास ने सोमवार को कहा कि आश्रम परिसर को कोविड-19 महामारी के कारण अगली सूचना तक आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है।

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस आश्रम में महात्मा गांधी रहते थे। गुजरात में संक्रमण के मामले सामने आने की शुरुआत के बाद 20 मार्च 2020 को आश्रम बंद कर दिया गया था। इस साल जनवरी में आश्रम खोला गया था लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से संक्रमण से मामले बढ़ने के बाद इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें