A
Hindi News गुजरात गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले, 42 और मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले, 42 और मरीजों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,37,015 हो गए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,697 पर पहुंच गई।

Gujarat logs biggest single-day jump of 4541 COVID-19 cases- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,541 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,37,015 हो गए।

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,541 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,37,015 हो गए। शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,697 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,09,626 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और यह संख्या कुल मामलों का 91.87 प्रतिशत है। सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक राज्य में 76.30 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 9.84 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, और राजस्थान में कोविड-19 के रोजाना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में से 83.29 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रोज के मामलों का बढ़ना जारी है। देश में कुल 1,31,968 नये मामले दर्ज किए गए जो अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक नये मामले सामने आए। 

मंत्रालय ने कहा कि भारत में 9,79,608 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों में 69,289 मरीज बढ़े हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमित कुल मरीजों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल के 73.24 प्रतिशत मरीज शामिल हैं। अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों के 53.84 प्रतिशत मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 61,899 लोगों के इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,19,13,292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इसी अवधि के दौरान 780 और लोगों की मौत भी हुई। 

मंत्रालय ने कहा कि मौत के नये मामलों में 92.82 फीसदी मौत भी 10 राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 376 लोगों की मौत हुई जबकि छत्तीसगढ़ में 94 लोगों ने दम तोड़ दिया। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई। इनमें राजस्थान, असम, लद्दाख, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। देश में कुल 9.43 करोड़ कोविड-19 रोधी टीके दिए जा चुके हैं। 

सुबह सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 14,28,500 सत्रों के माध्यम से 9,43,34,262 टीके दिए जा चुके हैं। इनमें 89,74,511 स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्हें पहली खुराक और 54,49,151 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जबकि अग्रिम मोर्चे के 98,10,164 कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक और 45,43,954 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,75,68,033 लाभार्थियों को पहली और 13,61,367 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। 

वहीं 45 से 60 वर्ष के लाभार्थियों को क्रमश: 2,61,03,814 और 5,23,268 पहली और दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में दी गई कुल खुराकों में से 60 प्रतिशत टीके आठ राज्यों में दिए गए। पिछले 24 घंटे के दौरान 36 लाख टीके दिए गए। मंत्रालय ने कहा, “दुनिया भर में रोजाना दी जाने वाली टीकों की खुराकों के लिहाज से भारत प्रतिदिन औसतन 37,94,328 खुराकों के साथ नंबर एक स्थान पर है।”

ये भी पढ़ें