A
Hindi News हेल्थ गर्मियों में नकसीर की समस्या से निजात दिलाएंगे ये 10 घरेलू नुस्खे, इस तरह से करें इस्तेमाल

गर्मियों में नकसीर की समस्या से निजात दिलाएंगे ये 10 घरेलू नुस्खे, इस तरह से करें इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में कुछ लोगों को नाक से खून बहने की शिकायत होती है। नाक से खून बहने को नकसीर कहते हैं।

nose bleeding - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DR.SHELLENBERGER नाक से खून निकलने की समस्या 

गर्मी के मौसम में कुछ लोगों को नाक से खून बहने की शिकायत होती है। नाक से खून बहने को नकसीर कहते हैं। इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं, इन्हें में से एक है गर्म चीजों का सेवन करना। इसके अलावा ज्यादा गर्मी में रहने, ज्यादा तेज मिर्च मसालों का सेवन करने, नाक पर चोट लगने और जुकाम बने रहने से भी नाक से खून आने की समस्या होती है। बार-बार नाक से खून आना या नकसीर बहना ठीक नहीं होता। नाक के अंदर मौजूद सतह की खून की वाहिनियां फटने के कारण नकसीर की समस्या होती है। हालांकि, यह एक आम समस्या है। लेकिन, बार-बार ये समस्या हो रही है तो इसका असर सेहत पर भी पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर से संकर्प करके इसका इलाज करवाना चाहिए जिससे आगे चलकर कोई बड़ी समस्या ना खड़ी हो। ऐसा नहीं है कि नकसीर से पहले कोई उपाय नहीं किया जा सकता है। नाक से खून निकलने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं जो नकसीर फूटने का संकेत देते हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप शरीर से मिल रहे संकते को समझें और तुरंत इसका सामाधान निकालें। आज हम आपको बताएंगे ऐसे 10 घरेलू नुस्खे के बारे में जो नकसीर की समस्या होने पर आपको राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

ज्यादा पसीना आना हो सकता है खतरनाक, इन आयुर्वेदिक उपायों से तुरंत करे कंट्रोल

नकसीर की समस्या होने पर काम आएंगे ये 10 आसान घरेलू नुस्खे
 

  1. अगर आप ठंडे पानी को सिर पर धार बनाकर डालेंगे तो नाक से खून बहना बंद हो सकता है। 
  2. नकसीर आने पर नाक से सांस ना लें, ऐसे में मुंह से सांस लेना बेहतर रहेगा।  
  3. प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघेने से नाक से खून आना बंद हो जाता है। 
  4. नाक से खून बहने पर सिर को आगे की ओर झुकाना चाहिए। 
  5. सुहागे को पानी में घोलकर नथुनों पर लगाने से नकसीर बंद हो जाती है। 
  6. बेल के पत्तों का रस पानी में मिलाकर पीने से फायदा हो सकता है। ग
  7. गर्मियों के मौसम में सेब के मुरब्बे में इलायची डालकर खाने में नकसीर बंद हो जाती है। 
  8. बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है। 
  9. ज्यादा तेज धूप में घूमने की वजह से नाक से खून बह रहा हो तो सिर पर ठंडा पानी डालने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है। 
  10. नकसीर आने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर रोगी की नाक पर रखने से भी नकसीर रूक जाती है। 

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

Pudina for Weight Loss: तेजी से वजन घटाएगा पुदीना, पेट-कमर की चर्बी हो जाएगी गायब

Jeera Water Weight Loss: आसानी से वजन घटाना है तो इन 3 तरीकों से करें जीरा वॉटर का इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर

वजन घटाने से लेकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मददगार है ब्रिस्‍क वॉकिंग, जानिए इसके अन्य फायदे

नोट-ऊपर दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है। इसमें किसी चिकित्सक की सलाह नहीं ली गई है। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। ज्यादा जानकारी के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें। 

Latest Health News