A
Hindi News हेल्थ सर्द‍ियों में गाजर-अदरक सूप से बढ़ाएं अपनी इम्‍यूनिटी, साथ ही होंगे कई फायदे

सर्द‍ियों में गाजर-अदरक सूप से बढ़ाएं अपनी इम्‍यूनिटी, साथ ही होंगे कई फायदे

आप सर्दियों के मौसम में गाजर-अदरक सूप का सेवन कर सकते हैं। ये न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि सर्दियों में बॉडी को गर्म रखता है और सर्दी-खांसी से बचाव भी करता है।

Carrot-Ginger Soup - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ CHEF_ANJALI Carrot-Ginger Soup   

Highlights

  • गाजर-अदरक का सूप सर्दियों में बॉडी को गर्म रखता है।
  • अपने इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए गाजर-अदरक सूप का सेवन कर सकते हैं।

एक तरफ जहां प्रतिदिन ठंड बढ़ रही हैं, वहीं कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से भारत में फैल रहा है। ऐसे में आप अपने इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक तत्‍वों से भरपूर गाजर-अदरक सूप का सेवन कर सकते हैं। ये सूप इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में काफी मदद करता है। गाजर में जहां एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को बीमारियों से दूर रखने का काम करता है वहीं अदरक में एंटीऑक्‍सीडेंट्स और विटामिन सी मौजूद होते हैं जो इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करते हैं। ऐसे में आप सर्दियों के मौसम में गाजर-अदरक सूप का सेवन कर सकते हैं। ये न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि सर्दियों में बॉडी को गर्म रखता है और सर्दी-खांसी से बचाव भी करता है। आइए जानते हैं गाजर-अदरक का सूप बनाने का तरीका और अन्य फायदे। 

दही के साथ भूलकर भी न करें इन 5 चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

ऐसे बनाएं गाजर-अदरक सूप 

  • गाजर-अदरक सूप बनाने के लि‍ए सबसे पहले पैन में ऑलिव ऑयल गरम करें।
  • इसके बाद इसमें प्‍याज, नमक, काली मिर्च डालकर कम से कम 5 मिनट तक भूनें। 
  • अब इसमें लौंग, लहसुन और कटे हुए गाजर डाल दें। 
  • उसके बाद इसे ढक कर 5 मिनट तक पकाएं।
  • अब इसमें एक अदरक का टुकड़ा डालें।
  • जब यह अच्छे से पक जाए तो इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस या विनेगर मिलाएं। 
  • फिर लगभग 20 मिनट तक इसे पकाएं।
  • उसके बाद इस मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। 
  • अब इसे छान कर इसका सेवन करें।
  • आप चाहें तो ऊपर से धनिया पत्‍ता डाल सकते हैं। 

ज्यादा मेथी का सेवन इन लोगों को कर सकता है नुकसान, डायबिटीज वाले तो बिल्कुल संभल कर खाएं

गाजर-अदरक सूप पीने के अन्य फायदे

  • गाजर-अदरक सूप इम्‍यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। 
  • इस सूप में व‍िटामिन ए अच्छी मात्रा में मौजूद होती है। जो आंखों की रौशनी बढ़ाने का काम करती है। जिन लोगों को आखों से संबंधित कोई परेशानि है उन्हें गाजर-अदरक सूप का सेवन जरूर करना चाह‍िए।
  • अदरक में एंटीऑक्‍सीडेंट और इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। इस सूप का सेवन करने से सर्दी सहित कई बीमारियों से रहेंगे दूर। 
  • अगर आपके गले में सूजन या खराश की समस्‍या हैं तो गाजर-अदरक सूप का सेवन जरूर करें। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।   

सर्दियों में डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Latest Health News