A
Hindi News हेल्थ पैरों की पिंडलियों (Calf Muscle) में दर्द हो तो क्या करें? जानें 2 सबसे कारगर थेरेपी

पैरों की पिंडलियों (Calf Muscle) में दर्द हो तो क्या करें? जानें 2 सबसे कारगर थेरेपी

Calf Muscle Pain: पैरों की पिंडलियों में दर्द से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। ये स्ट्रेस की वजह से तो कभी तेजी से दौड़ने की वजह से हो जाता है। ऐसे में जानते हैं कुछ कारगर घरेलू उपाय।

Calf Muscle Pain Common remedies- India TV Hindi Image Source : SOCIAL Calf Muscle Pain Common remedies

Calf Muscle Pain: पैरों की पिंडलियों में होने वाला दर्द भले ही किसी भी कारण हो पर ये परेशान करने लगता है। इससे रात की नींद तक उड़ जाती है। सबसे ज्यादा ये दर्द दौड़कर आने के बाद होता है तो, कभी ये दर्द लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से भी होता है। ऐसी स्थिति में आपको पैरों की पिंडलियों को थोड़ा आराम देने के साथ इन उपचारों को अपनाना चाहिए। तो, आइए आज हम आपको दो सबसे कारगर थेरेपी के बारे में बताते हैं जो कि पैरों की पिंडलियों में होने वाले दर्द को (Pindalee Ka Dard Ka Ilaaj) कम करता है। तो, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

पैरों की पिंडलियों में दर्द हो तो क्या करें? 

1. RICE थेरेपी

पैरों की पिंडलियों में दर्द हो तो आप RICE थेरेपी की मदद ले सकते हैं। ये असल में टेंडोनाइटिस की वजह से भी होता है
-जिसमें आइसपैक या कपड़े में बर्फ बांधकर 20 मिनट सिकाई करें।
-इसके बाद इस पर पट्टी बांध दें।
- निचले पैर को ऊपर उठाएं और दीवार से पैरों को लगाकर लेट जाएं। 
-इससे पैरों की बचैनी और दर्द में कमी आती है।

Image Source : social Pindalee Ka Dard Ka Ilaaj

गुलाब की पंखुड़ियों से बनी ये चीज High Uric Acid में है कारगर, जान लें बस सेवन का सही तरीका

2. सेंधा नमक गर्म पानी की सिकाई

आपको करना ये है कि 1 टब में गर्म पानी भरना है और फिर इसमें सेंधा नमक मिलाकर रख लें। इसके बाद अपने पैरों को इसमं रखें और एक कपड़े को पानी में डुबोकर, इसकी मदद से पिंडलियों की सिकाई करें। लगातार ऐसा कुछ दिनों तक करते रहें। ऐसा करना आपके पिंडलियों में होने वाले दर्द को कम करता है। ये मसल्स में आई अकड़न और जकड़ को भी कम करता है। साथ ही मसल्स को मुलायम बनाता है। इस प्रकार से ये पैरों की पिंडलियों में होने वाले दर्द को कम करता है।

National Toothache Day 2024: इन 10 कारणों से होता है दांतों में दर्द, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें देखभाल

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News