A
Hindi News हेल्थ लाइलाज नहीं है सेरेब्रल पाल्सी, जानें किन योगासनों और औषधियों के द्वारा इस रोग से पा सकते हैं छुटकारा

लाइलाज नहीं है सेरेब्रल पाल्सी, जानें किन योगासनों और औषधियों के द्वारा इस रोग से पा सकते हैं छुटकारा

सेरेबल पाल्सी बच्चों को होने वाला मस्तिष्क विकार है। इस अवस्था में बच्चों को धीरे-धीरे सुनने, देखने और सीधे चलने में परेशानी होती है। जानें कैसे योग और औषधियों द्वारा इसे सही किया जा सकता है।

सेरेबल पाल्सी बच्चों को होने वाला मस्तिष्क विकार है। इस अवस्था में बच्चों को धीरे-धीरे सुनने, देखने और सीधे चलने में परेशानी होती है।  असम में रहने वाली प्रणिता दास की बेटी को सेरेबल पाल्सी में प्रोडरेट स्टेज 2 में है। वह सहारा लेकर बैठ या चल सकती है। इसके साथ ही बोलने में भी समस्या हो रही है। तो वह कौन से योगासन द्वारा वह जल्दी सही हो सकती हैं।

स्वामी रामदेव के अनुसार इस बीमारी पीड़ित बच्चों के लिए सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ कुछ योगासन करना चाहिए। इन आसनों को करने से दिमाग का विकास होगा और जो संतुलन नहीं बना पा रहे हैं वो भी बनाने लगेंगे।  

लॉक डाउन में बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे करें उत्साहित, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर योगासन 

योगासन (Yoga Asanas)

योगासन की बात करें तो भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम ज्यादा कराएं।  थोड़े दिनों में वह सूर्य नमस्कार भी करने लगेंगे। 

औषधियां (Herbal Remedies)

मेधावटी,अश्वशीला कैप्सूल, गिलोय की गोली तीनों 1-1 गोली सुबह, दोपहर और शाम को दें। 
भ्रामरी भित, अखरोट, बादाम को पीसकर दूध के साथ पिला सकते हैं।

इन 5 योगासनों के द्वारा बढ़ाएं बच्चों की एकाग्रता, स्वामी रामदेव से जानें तरीका 

Latest Health News