A
Hindi News हेल्थ कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए रोजाना खाएं ये 5 चीजें, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए रोजाना खाएं ये 5 चीजें, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

कोरोना वायरस से खुद को बचाने के लिए इम्यूनिटी को बूस्ट करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इन 5 आर्युर्वेदिक चीजों का सेवन कर सकते हैं।

<p>Covid-19 and Neem</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM INDOINDIANS & BEAUTYHACK1234 Covid-19 and Neem

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है। इस बीमारी का तोड़ निकालने के लिए डॉक्टर्स दिन रात जुटे हुए हैं। अगर आप इस बीमारी की चपेट में आने से खुद को बचाना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा उपाय है इम्यूनिटी बूस्टर चीजें। अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो आपका शरीर किसी भी बीमारी से लड़ सकता है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए कई सारी चीजें है। आज हम आपको इम्यूनिटी बूस्ट करने के आयुर्वेदिक तरीके बताते हैं। 

Image Source : Instagram/SANELYINSANEIINSAANNeem 

नीम के पत्ते

नीम का पत्ता इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करता है। सबसे पहले 5 ग्राम नीम के पत्ते लें और उसके मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट को रोजाना सुबह खाली पेट खाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे खाने के एक घंटे बाद कुछ भी न खाएं और पीएं।

फायदे
नीम कई औषधीय गुणों से युक्त है
नीम एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल है
15 दिनों से ज्यादा इसका सेवन न करें

भुंई आमला
5 ग्राम भुंई आमला के पत्ते लें। इसे मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट को रोजाना सुबह खाली पेट खाएं।

फायदे
इम्यूनिटी बूस्ट करेगा
गुर्दे और पित्ताशय की पथरी को तोड़कर शरीर से बाहर निकाल देगा
हेपेटाइटिस बी से लड़ने में मददगार होगा

Image Source : PINTERESTGinger

छिलके वाली अदरक

आधा इंच अदरक रोजाना खाना खाने से पहले चबा लें।

फायदे
अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं
मेटाबॉलिज्म को मजबूत करती है
इम्यूनिटी बूस्ट करती है

आंवला
खाली पेट रोजाना एक आंवला खाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

फायदे
इसमें विटामिन सी, बीटा-कैरोटिन भी होता है
एंटी ऑक्सिडेंट से भरपूर होने की वजह से रोग प्रतिरक्षा बढ़ाता है

Image Source : Instagram/THEPLANTHOLICGiloy

गिलोय और ब्राह्मी

गिलोय और ब्राह्मी का रस और कैप्सूल दोनों ही बाजार में उपलब्ध हैं। 

फायदे
शक्ति और बुद्धि को मजबूत करता है
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

दही और दूध के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, पेट में बन जाएगा जहर

तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

Latest Health News