Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

तुलसी अर्क में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते है। जानिए इसे घर पर बनाने की सिंपल विधि और बेहतरीन फायदे।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 15, 2020 18:05 IST
तुलसी अर्क- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/GIEDRE_BARAUSKIENE तुलसी अर्क

कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। एक तरफ जहां कोरोना की वैक्सीन बनाने की शोधकर्ता पूरी कोशिश में लगे हुए है। वहीं दूसरी ओर हर कोई खुद को सुरक्षित करने के लिए कई तरह के उपाय अपना रहा हैं। इसके साथ ही ऐसी चीजों का सेवन कर रहा हैं जिससे उनकी इम्यूनिटी तेजी से मजबूत हो। ऐसे ही लोग कोरोना से बचने के लिए तुलसी का सेवन अधिक मात्रा में कर रहे हैं। तुलसी में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीफ्लू, एंटीबायोटिक, एंटीइफ्लेमेन्ट्री और एंटीडिजीज के गुण पाए जाते हैं। जो आपके शरीर को हर तरह के संक्रमण से बचाने के साथ-साथ एनर्जी प्रदान करते हैं। 

कोरोना से बचने के 30 टिप्स, 10 भी फॉलो किए तो दूर रहेगा कोविड 19

तुलसी की पत्तियों के अलावा इसका अर्क भी इम्यूनिटी मजबूत करके कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को आपको कोसों दूर रखेंगी। जानिए घर पर कैसे बनाएं शुद्ध तुलसी अर्क।  इसके साथ ही साथ तुलसी अर्क पीन के लाभ। 

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए तुरंत अपनाएं सुबह की ये 5 आदतें, कोसों दूर भागेगा कोरोना

घर पर ऐसे बनाएं तुलसी अर्क

कढ़ाई में एक गिलास पानी के साथ धुली हुई तुलसी की पत्तियां डाल दें। इसके बाद ही बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर एक भारी कटोरी रख दें। इसके बाद इसे इसके ऊपर उल्टा ढक्कन बंद कर दें। अब इस ढक्कन को ठंडा पानी से भर दें। आप चाहे तो इसमें बर्फ डाल दें। अब गैस में इसे धीमी आंच में 15-20 मिनट पकने दें। इसके अंदर भाप बनकर कटोरी में पानी इकट्ठा हो जाएगा।  अब इसे निकालकर ठंडा होने दें। इसके बाद इसे एक एयरटाइट बोतल में भरकर रखें। आप इसका इस्तेमाल  6 माह तक कर सकते हैं।

तुलसी

Image Source : INSTAGRAM/LIZZYBNH1
तुलसी

ऐसे करें तुलसी अर्क का सेवन

एक कप गुनगुने पानी में 4-5 बूंद तुलसी का अर्क डालकर धीरे-धीरे पी लें। इसके अलावा तुलसी के अर्क को आप चाय या फिर दूध में भी डालकर पी सकते है। 

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

तुलसी अर्क के फायदे

  • तुलसी अर्क सर्दी-जुकाम की समस्या से तुरंत निजात दिलाता है।
  • इम्यूनिटी बढ़ाने में करें मदद। 
  • जोड़ों में होने वाले दर्द से दिलाएं लाभ
  • गले में दर्द और संक्रमण से परेशान है तो एक कप गुनगुने पानी में 4-5 बूंद तुलसी का अर्क डालकर दिन में  बार पी लें। 
  • दांत के दर्द या फिर दांत के कीड़े से छुटकारा पाना है तो पानी में 4-5 बूंद डालकर कुल्ला कर लें। 
  • कान में दर्द की समस्या है तो तुलसी के अर्क को हल्का गुनगुना करके कानों में डाल लें। इससे लाभ मिलेगा। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

क्या है पल्स ऑक्सीमीटर? आखिर कैसे कोरोना में सुरक्षा कवच का काम करती है ये डिवाइस

कोरोना से खुद को बचाने के लिए स्वामी रामदेव ने बताया रामबाण तरीका, जानें क्या है वो

कोरोना वायरस के दौरान तेजी से बढ़ रहे है ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के मामले, जानिए कारण और लक्षण

कोरोना को हवा में ही पकड़कर मार सकता है ये एयर फिल्टर, वैज्ञानिकों से जानें कैसे करता है ये काम

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement