A
Hindi News हेल्थ Covid: सावधान! खत्म नहीं हुआ कोरोना का कहर, सर्दी-खांसी के बाद नया लक्षण आया सामने, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

Covid: सावधान! खत्म नहीं हुआ कोरोना का कहर, सर्दी-खांसी के बाद नया लक्षण आया सामने, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

​Covid: कोविड के मरीजों में डायरिया के रूप में नया लक्षण सामने आया है। डायरिया होने के पहले दिन भी आप कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।

कोरोना नया लक्षण- India TV Hindi Image Source : FREEPIK कोरोना नया लक्षण

साल 2020 में देश दुनिया में कोरोना महामारी में अपना पैर पसारा था। कोरोना के कहर से लोग अभी तक उबरे नहीं हैं। भारत सहित पूरी दुनिया अब तक कोरोना की मार झेल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड का वायरस चीन के वुहान लैब से निकला था। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में लगभग 279 नए मामले सामने आए हैं। इस समय देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,855 हो गई है। देश में कोरोना के मामलों की रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। लेकिन फिर भी अभी तक यह वायरस पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना ने बॉडी के लगभग सभी पार्ट किडनी, ब्रेन, फेफड़े को अपनी चपेट में लिया है। इस समय कोविड के मरीजों में खांसी, सर्दी और सांस की तकलीफ के अलावा कुछ नए लक्षण दिख रहे हैं।

डायरिया है नया लक्षण 

कोविड के मरीज़ों में इन दिनों अब डायरिया का लक्षण भी देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डायरिया को अब कोविड का मुख्य लक्षण बताया जा रहा है। यह लक्षण कोविड पॉजिटिव होने के पहले दिन भी नज़र आ सकता है। 2020 में भी कोविड होने पर ज़्यादातर लोगों ने डायरिया की शिकायत की थी और साथ ही पेट में भी इन्फेक्शन भी देखा गया था। 

Fennel- Cumin Tea: मोटापे से छुटकारा पाने के लिए रोज़ाना सुबह इस चाय का करें सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी ये बीमारियां भी होंगी दूर

आंतों पर पर कोरोना कर रहा अटैक 

आपको बता दें, कोरोना किडनी, ब्रेन, फेफड़े जैसे बॉडी के पार्ट को अपनी चपेट में लेने के बाद अब आंतों की कोशिकाओं पर भी अटैक कर रहा है। आंतों में इन्फेक्शन बढ़ने से मरीजों को डायरिया की बीमारी हो सकती है। ZOE Health App के अनुसार, मरीजों में में डायरिया लगभग एक हफ्ते तक बना रह सकता है। साथ ही जिन लोगों में कोविड के साथ डायरिया की शिकायत हुई।। उन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। साल 2020 के अंत में जिन लोगों में कोरोना का अल्फा वेरिएंट देखा गया। उनमें 30 प्रतिशत लोगों को डायरिया हुआ। ख़ास बात ये थी कि ये लोग दो से तीन वैक्सीनेशन भी करा चुके थे। 

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Bariatric Surgery: मोटापा कम करने वाली बैरिएट्रिक ऑपरेशन से हुई महिला की मौत, जानें इस सर्जरी को कराने के फायदे और नुकसान

Vitamin D Deficiency: सर्दियों के मौसम में ये फूड्स करेंगे 'विटामिन डी' की कमी को पूरा, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल

 

Latest Health News