A
Hindi News हेल्थ कोरोना काल की ओर न ले जाए ये नया वैरिएंट XBB.1.16, जानें किन लक्षणों पर नजर रखना है जरूरी

कोरोना काल की ओर न ले जाए ये नया वैरिएंट XBB.1.16, जानें किन लक्षणों पर नजर रखना है जरूरी

Covid news update: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में Xbb.1.16 वैरिएंट के इन लक्षणों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

covid_news- India TV Hindi Image Source : ANI covid_news

Covid news update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 4 हजार के करीब मामले आए हैं। अकेले दिल्ली में 429 मामले आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 16.09% पर है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना के लगभग 60% मामले  xbb.1.16 वैरिएंट के हैं। ये वैरिएंट कोरोना के ओमिक्रॉन का ही एक और नया सबवैरिएंट है। ये बहुत ज्यादा ही ट्रांसमिसिबल वैरिएंट है। इस सबवेरिएंट में अमीनो एसिड और न्यूक्लियोटाइड स्पेस पर म्यूटेशन होता है जो इसे टीकाकरण और वायरस के पिछले वैरिएंट से प्राप्त हाइब्रिड इम्यूनिटी से बचने की क्षमता देता है। इस वजह से ये लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप इसके उन लक्षणों के बारे में जानें और जिसे पहचानकर आप इससे बच सकते हैं। तो, आइए जानते हैं कोरोना के Xbb.1.16 वेरिएंट के इन लक्षणों के बारे में।

XBB.1.16 वैरिएंट के लक्षण- Xbb.1.16 symptoms 

हालांकि, इस XBB.1.16 वैरिएंट के लक्षण लगभग ओमिक्रॉन वैरिएंट जैसे ही हैं। पर एक्सपर्ट ने कुछ खास लक्षणों के बारे में बताया है जैसे
-48 घंटे से अधिक समय तक रहने वाला बुखार
-लंबे समय रहने वाली खांसी
-गले में खराश, शरीर में दर्द और गंभीर सिरदर्द
- पेट में परेशानी।

फैटी लिवर के मरीज इस तरह करें प्याज का सेवन, liver detox के साथ दूर होंगी कई समस्याएं

बचाव के लिए क्या करें-Prevention Tips

XBB.1.16 वैरिएंट के लक्षणों के बारे में तो आपने जान लिया पर आपको यह भी जनाना चाहिए कि ये संक्रमित होने के 2 से 3 दिन के अंदर आपमें नजर आ सकता है और इसलिए आपको हर संभव बचाव की कोशिश करनी चाहिए। ऐसे में सबसे पहले तो, 
-खासकर सार्वजनिक जगहों पर फिर से मास्क पहनना शुरू करें
-भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें
-हर समय अपने पास हैंड सैनिटाइजर रखें और अपने हाथों की साफ-सफाई करते रहें।
-अगर आपने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो इसे ले लें।

यूरिक एसिड में बीज सहित फायदेमंद है कद्दू, जानें कैसे करें इसका सेवन

इसके अलावा  बुजुर्ग लोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित लोग और प्रेग्नेंट महिलाएं, ज्यादा सतर्क रहें और इस बीमारी से बचने की कोशिश करें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News