A
Hindi News हेल्थ बॉडी स्ट्रॉन्ग बनाने में असरदार है ये छोटा सा दिखने वाला मेवा, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

बॉडी स्ट्रॉन्ग बनाने में असरदार है ये छोटा सा दिखने वाला मेवा, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

चिरौंजी एक ऐसा मेवा है जो दिखने में भले ही बेहद छोटा होता है लेकिन इसके फायदे (Chironji Health Benefits) बहुत बड़े-बड़े हैं।

health benefits of chironji- India TV Hindi Image Source : FREEPIK health benefits of chironji

चिरौंजी के दाने दिखने में दाल के जैसे छोटे होते हैं लेकिन इसके साइज पर आप न जाइएगा। छोटा सा दिखने वाला ये मेवा सेहत को ऐसे फायदे देता है कि जिनके बारे में जानने के बाद आप चिरौंजी का सेवन शुरू कर देंगे।  प्रोटीन, विटामिन सी, बी और अमीनो एसि‍ड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चिरौंजी के बीजों को खाने से शरीर को ताकत मिलती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। 

चिरौंजी खाने से क्या लाभ होता है? (Chironji benefits)

शरीर की ताकत के लिए चिरौंजी (Chironji for body strength)

शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए चिरौंजी का सेवन फायदेमंद साबित होता है। अगर आप कम मेहनत के बाद जल्दी ही थक जाते हैं तो दूध की खीर में चिरौंजी डालकर सेवन करें। चिरौंजी खाने से आपके शरीर को ताकत और पोषण मिलेगा।

ब्लड शुगर लेवल के लिए चिरौंजी (Chironji for blood sugar)

भारत में डायबिटीज की बीमारी तेजी से पैर पसार रही है, इस बीमारी की चपेट में हर आयु वर्ग के लोग हैं। चिरौंजी खाने से आपके शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

इम्यूनिटी के लिए चिरौंजी (Chironji for Immunity)

बदलते मौसम में अगर इम्यूनिटी कमजोर है तो बीमारियां होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप चिरौंजी का सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद पोषक तत्वों से आपके शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है और आप सर्दी-जुकाम, वायरल जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।

पाचन के लिए चिरौंजी (Chironji for digestion)

पाचन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को चिरौंजी डाइट में शामिल करनी चाहिए। चिरौंजी के सेवन से कब्ज से राहत मिलती है और पेट साफ होता है। इसके साथ ही चिरौंजी के सेवन से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: स्वामी रामदेव की इन टिप्स को अपनाकर घटाएं मोटापा, जानें वजन कंट्रोल करने का तरीका

नींद में बोलने की बीमारी क्या है? जानें दिनभर की थकान और डिप्रेशन कैसे है इसका गहरा नाता

घोंघा और झींगा जैसे Sea foods खाने वाले हो जाएं सतर्क! आपका मांस खा सकता है इनमें रहने वाला ये Deadly bacteria

Latest Health News