A
Hindi News हेल्थ इन आदतों के कारण हो सकते हैं हार्मोनल इंबैलेंस के शिकार, जानें बचाव के तरीके

इन आदतों के कारण हो सकते हैं हार्मोनल इंबैलेंस के शिकार, जानें बचाव के तरीके

खराब लाइफस्टाइल के कारण शरीर में हार्मोन का संतुलन (Hormonal Imbalance) बिगड़ने लगता है, जिसके कारण कई समस्याएं होती हैं।

hormonal imbalance causes- India TV Hindi Image Source : FREEPIK hormonal imbalance causes

फिट रहने के लिए शरीर में हार्मोन का सुंतुलन में रहना बेहद जरूरी है लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण आधी से ज्यादा आबादी हार्मोनल इंबैलेंस (Hormonal Imbalance) की समस्या से जूझ रही है। हार्मोनल इंबैलेंस यानी हार्मोन के असंतुलन से कई गंभीर बीमारियां होने लगती हैं, इसके साथ ही दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या केवल महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी होती है। आइए जानते हैं हार्मोनल इंबैलेंस का कारण और बचाव के तरीके।

हार्मोनल इंबैलेंस का कारण (cause of hormonal imbalance)

  1. हार्मोनल इंबैलेंस का सबसे बड़ा कारण पोषक तत्वों की कमी है। समय से खानपान न करने के कारण भी हार्मोन का संतुलन बिगड़ता है।
  2. नींद में कमी के कारण भी हार्मोनल इंबैलेंस की समस्या हो सकती है।
  3. अगर आपकी दिनचर्या में एक्सरसाइज और योगा नहीं है तो भी आप हार्मोनल इंबैलेंस के शिकार हो सकते हैं।
  4. तनाव और डिप्रेशन के कारण भी लोग हार्मोनल इंबैलेंस के शिकार हो जाते हैं।

हार्मोनल असंतुलन को कैसे ठीक करें? (Ways to Balance Hormones)

  1. अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करें और सोने-जगने का समय निर्धारित करें। ध्यान रखें कि आप कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें।
  2. खानपान में सुधार करके भी हार्मोनल इंबैलेंस ठीक किया जा सकता है। बाहर का खाना खाने से बचें और घर में बना हेल्दी खाना समय पर खाएं।
  3. अपनी डाइट में फल और सब्जी की मात्रा बढ़ा दें। इससे आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और आप हेल्दी रहेंगे।
  4. रोजाना एक्सरसाइज और योगा की आदत डालें। एक्सरसाइज करने से न सिर्फ आप मोटापे से बचेंगे बल्कि कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।
  5. दालचीनी की चाय पिएं, यह हार्मोन्स को संतुलित रखने में मददगार है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: World Breastfeeding Week: ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं डाइट में शामिल करें ये चीजें, बच्चा रहेगा हेल्दी

बार-बार लगती है भूख तो हो जाएं अलर्ट, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा

असली और नकली शहद में फर्क कैसे करें? जानें इसकी शुद्धता का पता लगाने के 4 आसान तरीके

Latest Health News