A
Hindi News हेल्थ इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, जानिए लगाने का तरीका

इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, जानिए लगाने का तरीका

बाजार में कई तरह के प्रॉडक्ट्स हैं जो यह दावा करते हैं कि वे मुंहासे की समस्या से निजात दिला सकते हैं। मगर इन प्रोडक्ट्स को कई तरह के केमिकल्स से तैयार किया जाता है।

मुंहासे- India TV Hindi Image Source : PEXELS मुंहासे

Highlights

  • चंदन पाउडर और थोड़ा गुलाब जल का इस्तेमाल मुंहासे में लाभदायक है
  • मुल्तानी मिट्टी, नींबू के रस से बना फेसपैक मुंहासे की समस्या से निजात दिलाता है

मुंहासे या पिंपल्स का निकलना आज कल की आम समस्या है। पिंपल्स न सिर्फ चेहरे पर बल्कि गर्दन और पीठ पर भी निकल आते हैं। अमूमन के पेनलेस होते हैं मगर कभी-कभी इन्हें छूने से दर्द भी होता है। चेहरे पर होने वाली यह एक ऐसी परेशानी है, जो आपकी खूबसूरती को बिगड़ देते हैं। आज कल के प्रदूषण की वजह से चेहरे पर मुंहासों का हो जाना एक परेशानी है।

क्यों होती है मुंहासे की समस्या?
हमारी स्किन की सेल्स में रोम छिद्र होते हैं जिसके जरिए सीबम नाम का एक तरल पदार्थ बाहर आता है। आम तौर पर सीबम स्किन की नमी को बरकरार रखने में सहायक होता है। जब मैल और प्रदूषण के हमारे स्किन के ऊपर जम जाती है तो रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो ये सीबम बाहर नहीं निकल पाते हैं। रोम छिद्र में सीबम के जमा होने की वजह मुंहासे होने लगते हैं।

रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले कमरे में जरूर रखें ये चीज, कम होगा नुकसान 

कैसे पाएं मुंहासों छुटकारा?
आज कल बाजार में कई तरह के प्रॉडक्ट्स हैं जो यह दावा करते हैं कि वे मुंहासे की समस्या से निजात दिला सकते हैं। मगर इन प्रोडक्ट्स को कई तरह के केमिकल्स से तैयार किया जाता है। जो हमारे स्किन के ऊपर गलत प्रभाव डालते हैं। आइए जानते हैं घरेलू चीजों से कैसे मुंहासों से मुक्ति पा सकते हैं।

  • चंदन पाउडर में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं।
  • मुंहासों पर बर्फ को धीरे -धीरे रगड़ें, ध्यान रहे कि आप ज्यादा देर बर्फ का इस्तेमाल ना करें।
  • थोड़ी सी रुई में टूथपेस्ट को लगाकर अपने चेहरे पर प्रभावित जगह पर लगाएं।

सर्दियों में जरूर खाएं हरा लहसुन, हाई ब्लडप्रेशर-स्ट्रोक सहित इन बीमारियों से करेगा बचाव

  • मुल्तानी मिट्टी, नींबू के रस और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
  • एलोवेरा का जेल भी मुंहासे दूर करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें और उसमे रुई भिगोकर चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • एक बर्तन में टी ट्री तेल और जैतून के तेल को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं।
  • लहसुन की कलियों का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें और अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को धो लें।
  • बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपने फेस पर लगाएं।
  • शहद और एलोवेरा के जेल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, जिससे चेहरा पिंपल से भी मुक्त हो जाएगा और चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है और परिणाम अलग-अलग लोगों के लिए भिन्न हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।  

Latest Health News