A
Hindi News हेल्थ इन गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों पर कोरोना करता है ज़्यादा अटैक, ऐसे करें अपना बचाव

इन गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों पर कोरोना करता है ज़्यादा अटैक, ऐसे करें अपना बचाव

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को कोविड के कहर से सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे लोग अगर संक्रमण की चपेट में आ गए तो यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

covid 19- India TV Hindi Image Source : FREEPIK covid 19

इन दिनों देश में एक बार फिर कोविड अपना कहर बरपा रहा है। देश के कई राज्यों में कोविड-19 का वायरस फ़ैल गया है जिससे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर्स की मानें तो पिछले कुछ दिनों में हजारों लोग कोविड की चपेट में आ गए हैं। वहीं आनेवाले समय में भी यह वायरस वापस बढ़ने वाला है। ऐसे में इन कुछ बीमारियों के मरीज़ों को अपने सेहत पर ख़ास ध्यान देना होगा।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज बरतें सावधानी

हाल ही में जारी किये गए रिपोर्ट्स के अनुसार ये कहा गया है कि कोविड संक्रमण को लेकर अगर लोगों ने सतर्कता नहीं बरती। तो अगले कुछ समय में हालात बिगड़ सकते हैं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे लोग अगर संक्रमण की चपेट में आ गए तो यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। 

इन पत्तियों का 1 चम्मच अर्क कई बीमारियों में है मददगार, जानें सेवन का तरीका और फायदे

गंभीर बीमारियों के पीड़ित रहें अलर्ट 

नोएडा स्थित हॉस्पिटल यथार्थ में मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुनील बालियान के अनुसार डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, टीबी और अस्थमा के मरीजों में कोरोना होने का रिस्क बहुत हाई है। यह वायरस बहुत जल्दी उन्हें अपनी चपेट में लेता है। ऐसे में उन्हें अपनी सेहत को लेकर बहुत ज़्यादा सावधानी बरतनी होती है। डॉक्टर के सुनील के अनुसार इन मरीजों की इम्युनिटी बेहद कमजोर होती है, जिस वजह से वायरस इनपर बहुत जल्दी हावी होता है। इसलिए गंभीर बीमारी से पीड़ित इन मरीजों को अपनी सेहत को लेकर हमेशा अलर्ट होना चाहिए। 

ऐसे करें अपना बचाव

  1. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। 
  2. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। 
  3. अपने हाथों को हर समय सैनिटाइज करें या साबुन से धोएं।।
  4. इम्यूनिटी को कमजबुत करने के लिए काढ़ा का सेवन करें। 
  5. सांस जुड़ी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 
  6. इस संक्रमण को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतें। 
  7. बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख़ास ख्याल। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

ज्यादा स्ट्रेस खराब कर सकता है आपकी दिल की सेहत, स्वामी रामदेव से जानें इसे हेल्दी रखने के उपाय

Latest Health News