A
Hindi News हेल्थ प्रेगनेंसी में केसर का दूध पीना है काफी फायदेमंद, दूर रहती हैं कई परेशानियां

प्रेगनेंसी में केसर का दूध पीना है काफी फायदेमंद, दूर रहती हैं कई परेशानियां

ऐसा कहा जाता है कि गर्भवती महिलाओं अगर केसर का सेवन करती हैं तो होने वाला बच्चा गोरा पैदा होता है। लेकिन, ये बात पूरी तरह से गलत है क्योंकि विज्ञान ये कहता है कि बच्चे का गोरा या सांवला होना पूरी तरह जीन पर निर्भर करता है।

saffron milk in pregnancy - India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रेगनेंसी में केसर का दूध पीना 

कई बार आपने अपने बड़े-बुजुर्गों को ये कहते हुए सुना होगा कि गर्भावस्थान में केसर लेना मां और बच्चे दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है। इसके इस्तेमाल मुख्य रूप से गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए करते हैं। लेकिन, सेहत के लिहाज से भी केसर काफी फायदेमंद होता है।इसमें थियामाइन और रिबोफ्लेविन नामक तत्व पाए जाते हैं। आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि अगर गर्भवती महिला केसर का सेवन करे तो उसका होने वाला बच्चा गोरा होता है। वहीं, विज्ञान की बात करें तो इसमें बच्चे का गोरा या सांवला होना पूरी तरह से जीन पर निर्भर करता है। केसर के सेवन से रंग पर भले ही असर ना पड़ता हो लेकिन इसके कई दूसरे स्वास्थ्य लाभ होता हैं। 

Intermittent Fasting: भरपेट खाना खाकर भी घटाएं तेजी से वजन, जानिए कैसे करें इंटरमिटेंट फास्टिंग

गर्भावस्था में क्यों फायदेमंद है केसर का दूध लेना? 

  • गर्भावस्था में अक्सर महिलाओं की आंखों में सूजन आ जाती है और आंखें लाल हो जाती हैं। ऐसे में केसर वाला दूध पीने से आंखों को राहत मिलती है।
  • गर्भावस्था में पाचन संबंधी कई समस्याएं हो जाती हैं। कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याएं गर्भावस्था में हो जाना आम है। केसर के सेवन से पाचन क्रिया बेहतर बनी रहती है और बल्ड-सर्कुलेशन भी ठीक रहता है।
  • केसर, प्यूरीफायर की तरह काम करता है। ये शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ को दूर करने का काम करता है।
  • केसर एक बेहतरीन दर्दनिवारक है। केसर के इस्तेमाल से गर्भावस्था में होने वाली ऐंठन और मरोड़ में आराम मिलता है।
  • गर्भवती महिला को तरह-तरह की दवाइयां लेनी होती हैं जिससे कई बार बल्ड-प्रेशर बढ़ जाता है। ऐसे में प्रतिदिन केसर के दो से तीन रेशे दूध के साथ लेना फायदेमंद होता है।  

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

Weight Loss: बढ़े वजन को नेचुरल तरीके से घटाने के लिए ऐसे खाएं बादाम, अपने आप कम हो जाएगी चर्बी

दिमाग तेज करने के लिए अपनाएं ये शानदार उपाय, भूलने की आदत से भी मिलेगा छुटकारा

डायबिटीज को कंट्रोल करने में कारगर होगा करी पत्ता, ब्लड शुगर का लेवल होगा नॉर्मल

Latest Health News