A
Hindi News हेल्थ इस योगासन और घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में पाएं पीलिया से छुटकारा, स्वामी रामदेव से जानें रामबाण इलाज

इस योगासन और घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में पाएं पीलिया से छुटकारा, स्वामी रामदेव से जानें रामबाण इलाज

पीलिया में स्किन का रंग पीला होने के साथ-साथ आंखें सफेद होने लगती है। स्वामी रामदेव के अनुसार इस कुछ योगासन और घरेलू उपाय के द्वारा इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

जॉन्डिस जिसे पीलिया (Jaundice) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो सीधे लिवर पर अटैक करती हैं। इस बीमारी में स्किन का रंग पीला होने के साथ-साथ आंखें सफेद होने लगती है।  स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) के अनुसार इस कुछ योगासन और घरेलू उपाय के द्वारा इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। 

  • कपालभाति- इससे लिवर मजबूत होता है। जिससे लिवर संबंधी हर बीमारी से निजात मिलने के साथ-साथ पीलिया से भी छुटकारा मिलता है।
  • अनुलोम विलोम- इसे करने से शरीर में शुद्ध ऑक्सीजन का इजाफा होता है। सर्दी, जुकाम, दमा आदि से भी बचाव होता है। 


इन योगासनों से डायबिटीज और ब्लड शुगर को आसानी से करें कंट्रोल, स्वामी रामदेव से जानें तरीका

पीलिया के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies)

  • खाली पेट अरंडी का पत्तों का रस 25 एमएल पिएं। इससे 3 दिन में पीलिया ठीक हो जाता है।
  • सोनाक की छाल, भूमि आंवला, पूर्नवा तीनों मे जो मिल जाए उससे रस निकाल कर पी लें। इससे 3 दिन में पीलिया खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही 1-3 माह के अंदर हेपेटाइटिस ठीक हो जाता है। 
  • सर्वकल्प क्वाथ, सोनाल की छाल का काढ़ा सुबह-सुबह पी सकते हैं।
  • अनार, पीपता, अंजीर, मुनक्का खाएं।
  • तली-भुनी चीजों का सेवन न करें।

जिनका दिल 20 प्रतिशत ही करता है काम, वो कोरोना वायरस के कैसे बचें? स्वामी रामदेव से जानें

Latest Health News