A
Hindi News हेल्थ Uric Acid: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगी चुकंदर सहित ये चीजें, डाइट में करें शामिल और देखें कमाल

Uric Acid: बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करेंगी चुकंदर सहित ये चीजें, डाइट में करें शामिल और देखें कमाल

Uric Acid: आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप यूरिक एसिड के लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं।

Uric Acid Control Tips- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Uric Acid Control Tips

Highlights

  • शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाने से कई परेशानियां होने लगती हैं।
  • इससे आपकी हड्डियां भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं।
  • कॉफी का सेवन कर आप यूरिक एसिड की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं।

Uric Acid:  आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतों की वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक बीमारी यूरिक एसिड का लेवल सामान्य से बढ़ जाना है। यदि आपके शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाए तो इससे कई परेशानियां होने लगती हैं। इससे आपकी हड्डियां भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं। हालांकि डॉक्टर से परामर्श लेकर आप कुछ चीजों का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इनके इस्तेमाल से यूरिक एसिड के लेवल को कम किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिसका इस्तेमाल कर आप यूरिक एसिड के लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं। 

कॉफी 

Image Source : FREEPIKकॉफी 

यूरिक एसिड की मात्रा को नियंत्रित करने में कॉफी काफी असरदार माना जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कॉफी का सेवन करने से किडनी सही तरह से काम करती है। जिसकी वजह से ये यूरिक एसिड को सही से छान पाने में सक्षम होती है। 

चुकंदर 

Image Source : FREEPIKचुकंदर 

वैसे तो सेहत के लिए चुकंदर लाभदायक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर का सेवन करने से किडनी के फिल्टर की क्षमता बढ़ जाती है?  जी हां, चुकंदर में कई ऐसी चीजें पाई जाती हैं जैसे कि कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स, विटामिन्स और क्लोरीन जोकि यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने में असरदार होते हैं। हालांकि शुगर मरीज इसका सेवन करने से बचें। 

खूब पिएं पानी

Image Source : FREEPIKखूब पिएं पानी

अगर आप पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करेंगे तो ये भी आपके यूरिक एसिड के लेवल कंट्रोल करने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके सेवन से किडनी शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करती है। 

संतरे का जूस 

Image Source : FREEPIKसंतरे का जूस   

बढ़े हुए यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल करने के लिए संतरे का जूस असरदार माना जाता है। इसका सेवन करने से यूरिक एसिड का लेवल शरीर में कंट्रोल रहता है साथ ही गठिया की समस्या भी नहीं होती है। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।  

ये भी पढ़ें - 

हर रोज आधा किलोमीटर चलिए नंगे पांव, होंगे इतने फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

जामुन और उसके बीज में हैं इतने गुण कि गिनते रह जाएंगे आप, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डायबिटीज के मरीजों के लिए ये 3 टिप्स करेंगे रामबाण की तरह काम, शुगर होगा कम!

Weight Loss : हर दिन कम कर सकते हैं वजन, बस इस रूटीन को करें फॉलो

Diabetes: शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ जाइए बढ़ गया है ब्लड शुगर, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Latest Health News