A
Hindi News हेल्थ Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें 'ब्राउन राइस', कई बीमारियां रहेंगी दूर

Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें 'ब्राउन राइस', कई बीमारियां रहेंगी दूर

'ब्राउन साइस' सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं। इसका सेवन करने से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं।

<p>वजन घटाने के लिए डाइट...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/#BROWNRICE वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ब्राउन राइस 

ज्यादातर लोग सफेद चावल खाना पसंद करते हैं और इसे अपनी रेगुलर डाइट में शामिल भी करते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो वजन बढ़ने के डर से चावल खाने से परहेज करते हैं। ऐसे लोगों के लिए ब्राउन राइस एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ब्राउन राइस खाने में भले ही स्वादिष्ट ना हो लेकिन सेहत और पोषण के लिहाज से सफेद चावल से ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि ये चावल का बिना रिफाइंड किया हुआ प्राकृतिक रूप होता है। वहीं, सफेद चावल की पॉलिशिंग की जाती है, जिससे उसमें मौजूद पोषक तत्व काफी हद तक कम हो जाते हैं। ब्राउन राइस में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें मिनरल, फाइबर और बी-कॉम्पलेक्स होता है जो कई बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार होता है। 

क्या सर्दियों की तरह गर्मियों में भी पी सकते हैं गुनगुना पानी?, डॉक्टर से जानिए इसका जवाब

ब्राउन साइस खाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Image Source : INSTAGRAM/#brownriceब्राउन राइस सेहत के लिए है फायदेमंद 

ब्राउन राइस को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। लंबे समय के लिए पकाया हुआ ब्राउस राइस ना रखें और इसे एक बार से ज्यादा गरम ना करें। इस बात का ध्यान रखें कि ब्राउन राइस की बाहरी फाइबर की परत के कारण इसे पकने में सफेद चावल की तुलना में ज्यादा समय और ज्यादा पानी की जरूरत होती है। लंबे समय तक इसे स्टोर ना करें क्योंकि ऐसा करने से प्राकृतिक तेल की क्षमता कम हो जाती है। इसे कमरे के तापमान पर 6 महीने के लिए एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है।

वजन घटाने में कारगर है ब्राउन राइस 

सफेद चावल की तुलना में ब्राउन राइस में कैलोरीज काफी कम होती हैं। ऐसे में यह वजन घटाने में मददगार होता है। इसके अलावा इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो मेटाबॉलिज्म को हेल्दी बनाए रखती है। इसलिए, इसे डाइट में शामिल करने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

खर्राटे लेने की आदत से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा छुटकारा

ब्राउन राइस का नियमित सेवन इन बीमारियों को रखता है दूर

डायबिटीज मरीज करें ब्राउन राइस का सेवन

 Image Source : INSTAGRAM/#brownrice डायबिटीज मरीजों को खाना चाहिए ब्राउन राइस 

वेबएमडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्टडी ये बताते हैं कि ब्राउन राइस जैसे साबुत अनाज का प्रतिदिन सेवन टाइप-2 डायबिटीज से बचाव करने में मददगार होता है। इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसकी वजह से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।

हार्ट को हेल्दी रखता है ब्राउन राइस 

आजकल दिल संबंधी बीमारियां युवाओं में भी होने लगी हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित रखा जाए। वरना ये आपकी नसों को ब्लॉक कर देता है और दिल की बीमारियों का कारण बनता है। ब्राउन राइस के पानी में अनसेचुरेटेड ऑयल होता है, जो कि कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करता है। 

थायराइड की समस्या को कंट्रोल करने में कारगर है अलसी का बीज, बस रोजाना ऐसे करें सेवन

दिमाग को स्‍वस्‍थ रखता है ब्राउन राइस 

Image Source : INSTAGRAM/sundaysleeptech दिमाग को स्वस्थ रखता है ब्राउन राइस 

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें कई तरह की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे कई मानसिक बीमारियों का खतरा रहता है। ब्राउन राइस में मैग्नीज मौजूद होता है। ये पोषक तत्व उन फैटी एसिड और हार्मोन्स को बनाने में मदद करता है, जो नर्वस सिस्टम को फायदा पहुंचाते हैं। 

यहां पढ़े हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

खडे़ होकर पानी पीने की है आदत तो हो जाएं सतर्क, शरीर को होते हैं ये नुकसान

डायबिटीज मरीजों के लिए कौन से ड्रिंक्स हैं फायदेमंद हैं और कौन से नुकासदेह, जानें

गैस-कब्ज-एसिडिटी का परमानेंट इलाज, स्वामी रामदेव से जानिए अल्सर और कोलाइटिस के लिए कारगर उपाय

 

 

Latest Health News